scriptCG News: कबाड़ी की दुकान से परेशानी, व्यापारियों और रहवासियों ने कार्रवाई की मांग उठाई | CG News: Trouble from scrap shop, traders and residents | Patrika News
रायपुर

CG News: कबाड़ी की दुकान से परेशानी, व्यापारियों और रहवासियों ने कार्रवाई की मांग उठाई

CG News: रायपुर जिले में अमलीडीह मेन चौक पर पिछले दो वर्ष से चल रही एक बड़ी कबाड़ी की दुकान स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों को परेशानी हो रही है।

रायपुरOct 26, 2024 / 04:22 pm

Shradha Jaiswal

kabadi
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में अमलीडीह मेन चौक पर पिछले दो वर्ष से चल रही एक बड़ी कबाड़ी की दुकान स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों ने निगम जोन-10 कमिश्नर राकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सड़क किनारे बढ़ते कबाड़ी के सामान और अव्यवस्थित माहौल के चलते आसपास की कई कॉलोनियों के रहवासियों को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है।
CG News: लोगों का कहना है कि इस दुकान के कारण अमलीडीह की सड़कों पर कबाड़ बेचने वालों का जमावड़ा होता है, जो शराब और अन्य नशा करके राहगीरों को परेशान करते हैं।

यह भी पढ़ें

CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG News: रहवासियों की शांति भंग, व्यापारियों की सुरक्षा पर खतरा

CG News: स्थानीय व्यापारियों और रहवासियों का कहना है कि इस कबाड़ी के कारण इलाके में चोरी, गाली-गलौज, खुले में पेशाब और असामाजिक गतिविधियों का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर दिनभर हो रहे इन असामाजिक कार्यों के कारण उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। इसके चलते आसपास की 20 से अधिक कॉलोनियों के लोग परेशान हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पार्षद चुनाव में कबाड़ी हटाने की मुख्य मांग

रहवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी पार्षद चुनाव में वे उसी उम्मीदवार को समर्थन देंगे, जो इस कबाड़ी को हटाने और अव्यवस्था को दूर करने का वादा करेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं और जो भी उम्मीदवार इस कबाड़ी और अवैध कब्जों को हटाने का प्रयास करेगा, उसे ही अमलीडीह के मतदाताओं का समर्थन मिलेगा।

Hindi News / Raipur / CG News: कबाड़ी की दुकान से परेशानी, व्यापारियों और रहवासियों ने कार्रवाई की मांग उठाई

ट्रेंडिंग वीडियो