Raipur Railway : नो पार्किंग का बोर्ड लगाकर कर रहे पैसे वसूल रहा रेलवे, 10 से 15 मिनट रुकना मुश्किल… कर रहे मनमानी
शराब के नशे में था भरत शनिवार की रात जब यह हादसा हुआ उस वक्त भरत शराब के नशे में था। रात करीब 11:30 बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। इसी बीच भरत और मालती के बीच रोजाना की तरह फिर विवाद हुआ और भरत ने मालती की हत्या कर आत्महत्या कर ली।
स्टेट GST ने 8 करोड़ रूपए का वसूला टैक्स, अवैध गुटखा फैक्ट्री में की छापेमार कार्रवाई, कंपनी की आड़ में चला रहे थे धंधा
3 माह में उजड़े 3 परिवार राजधानी में हत्या व आत्महत्या का सिलसिला दिसंबर 2023 से शुरू हुआ है, वह रूका नहीं है। 29 दिसंबर को मठपुरैना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी निवासी लखनलाल सेन, पत्नी रानू सेन और पुत्री पायल सेन ने एकसाथ फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। वहीं 19 फरवरी को लाखेनगर निवासी नरेश साहू ने अपनी पत्नी की पहले हत्या कर पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले में मृतक के पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुए हादसे में फिर हत्या के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है।