scriptCG News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को GST ने भेजा नोटिस, मची खलबली | GST sent notice to Pt. Ravi Shankar Shukla University | Patrika News
रायपुर

CG News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को GST ने भेजा नोटिस, मची खलबली

CG News: जीएसटी ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को भुगतान का एक पत्र भेजा है। जिसमें महाविद्यालयों की सम्बद्धता शुल्क के नाम पर 1 करोड़ 65 लाख, 4666 रुपए है।

रायपुरDec 04, 2024 / 06:54 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को महाविद्यालयों की सम्बद्धता शुल्क के नाम पर 1 करोड़ 65 लाख, 4666 रुपए जीएसटी भुगतान का पत्र मिला है। इस पत्र के मिलने के बाद से विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालयों तक हलचल मची हुई है।
कार्यालय सहायक आयुक्त, राज्यकर की ओर से विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र में जुलाई 2017 से मार्च 2024 तक का महाविद्यालयों से वसूल किए गए संबद्धता भुगतान में जीएसटी देने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें: GST Raid: कबाड़ व्यवसायी के घर GST का छापा, रायपुर से कोरबा पहुंची टीम, देखें VIDEO

इस संबंध में मंगलवार को प्राचार्यों की विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ में हुई बैठक में चर्चा भी हुई है। इसके साथ बताया जा रहा है कि मामला कार्यपरिषद में भी रखा गया. 2017 से सम्बद्धता शुल्क पर जीएसटी वसूलने की जानकारी मिलने पर कॉलेज भी सकते में आ गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा को लेकर मंगलवार को ली गई बैठक में जानकारी दी गई. इस मुद्दे को लेकर कॉलेजों के बीच मंत्रणा जारी है।
cg news
g news

Hindi News / Raipur / CG News: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय को GST ने भेजा नोटिस, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो