scriptGanesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त | Ganesh Visarjan 2019 Date: Ganesh visarjan pooja samagri,shubh muhurat | Patrika News
रायपुर

Ganesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2019 Date: हिन्‍दू पंचांग के मुतबिक इस साल अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) 12 सितंबर को है। गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद 11वें दिन अनंत चतुर्दशी आती है और इसी दिन विधि-विधान से गणेश विसर्जन किया जाता है।

रायपुरSep 11, 2019 / 04:47 pm

CG Desk

Ganesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2019 Date: गणेश चतुर्थी के दिन घर आए बप्पा अनंत चतुदर्शी (Anant Chaturdashi) के दिन अपने घर वापस लौट जाते हैं। 12 सितंबर को है गणेश विसर्जन। वैसे तो गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गणेश चतुर्थी के तीसरे, चौथे, सातवें दिन भी किया जाता है लेकिन दशवें दिन यानी अंनत चतुर्दशी के दिन विसर्जन का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है। विध्नहर्ता विनायक की प्रतिमा को उठाने से पहले उनकी 10 दिनों तक विधि विधान पूजा की जाती है। जानिए गणेश जी की प्रतीमा को विसर्जित करने का सबसे शुभ मुहूर्त और विसर्जन विधि…
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त (Ganesh Visarjan Muhurat 2019) :
सुबह – प्रातः 06:16 से प्रातः 07:48 तक
दूसरा मुहूर्त – प्रातः 10:51 से प्रातः 03:27 तक
दोपहर मुहूर्त – शाम 04:59 से शाम 06:30 तक
शाम मुहूर्त (अमृता, चर) – प्रातः 06:30 अपराह्न से 09:27 बजे
रात्रि मुहूर्त (लब) – 12:23 AM से 01:52 AM, 13 सितंबर
चतुर्दशी तिथि प्रारंभ – 05:06 AM 12 सितंबर, 2019 से
चतुर्दशी तिथि समाप्त – 07:35 AM 13 सितंबर, 2019 को
गणपति विसर्जन की विधि (Ganesh Visarjan Vidhi) :
– लकड़ी का एक पटरा लें और उसे गंगाजल से साफ कर लें अब घर की महिला उस पटरे पर स्वास्तिक बनाए।
– अब पटरे पर अक्षत रखें उस पर पीला, गुलाबी या लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। फिर जिस स्थान पर गणपति की स्थापना की गई थी अब मूर्ति को वहां से उठाकर पटरे पर रखें।
– गणेश जी को विराजमान करने के बाद पटरे पर फल, फूल और मोदक रखें।
– गणेश जी को विदा करने से पहले उनकी प्रतिमा की विधिवत पूजा करें और बप्पा को भोग लगाएं। इसके बाद उन्हें वस्त्र पहनाएं।
– अब एक रेशमी कपड़ा लें उसमें मोदक, कुछ पैसे, दूर्वा घास और सुपारी लेकर उसमें गांठ बांध दें और इस पोटली को बप्पा के साथ ही बांध दें।
– अब घर के सभी लोग एक साथ बप्पा की आरती उतारें और गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाएं।
– इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर उनसे क्षमा प्रार्थना करें कि अगर इस दौरान कोई गलती हो गयी हो तो उसके लिए क्षमा करें।
– विजर्सन के समय ध्‍यान रहे कि गणेश प्रतिमा व अन्‍य चीजों को फेंके नहीं, बल्‍कि पूरे मान-सम्‍मान के साथ धीरे-धीरे एक-एक चीज विसर्जित करें।

Click & Read More Chhattisgarh News.

Hindi News / Raipur / Ganesh Visarjan 2019 Date: जानिए गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का सही तरीका,पूजा विधि और मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो