बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि शहरी के निवासी पीड़ित के द्वारा 7 मई को 2024 को पुलिस थाने में 7 लाख 29 हजार 989 रुपए ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि नवीन चावला ने रायपुर मंत्रालय में अपनी कार किराया में देना और मंत्रालय के अधिकारियों से अच्छी पहचान होने की बात बताई थी।
Jagdalpur Fraud Case : असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर लूटे पैसे
इस दौरान उन्होंने उसे लीगल असिस्टेंट के पद में नौकरी दिलाने का लालच दिया था। नौकरी मिलने के झांसे में आकर उसने कई किश्तों में उसे रुपए दिया। रुपए मिलने के बाद से नवीन चावला अपने घर से फरार था। नौकरी न मिलने और रुपए चले जाने के बाद उसे ठगी का एहसास हो गया था। उसने आरोपी को तालाशा और न मिलने की दशा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नवीन चावला की तलाश करते हुए उसे नया रायपुर में गिरतार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा करीबन 3 लाख रुपए को सीज करा दिया।