महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को जयस्तम्भ चौक से फाफाडीह चौक तक अंडरग्राउंड बिजली लाइन करने के लिए भूमिपूजन किया। (raipur news) इस रोड की लाइन पर 8 करोड़ 3 लाख रुपए और जयस्तंभ चौक से कोतवाली तक बिजली लाइन भूमिगत करने पर स्मार्ट सिटी कंपनी 5 करोड़ खर्च होने का प्लान की है। (chhattisgarh news) दावा किया जा रहा है कि ये काम होने पर जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ की रोड स्मार्ट दिखेगी। बिजली के तार इधर-उधर लटकते हुए नहीं दिखेंगे। महापौर ढेबर ने जल्दी काम शुरू करने कहा। इस दौरान स्मार्ट कंपनी के कार्यपालन अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता राजेश राठौर, उपअभियंता शुभम तिवारी मौजूद थे।
दो-तीन साल पहले हो जाना था ये काम रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों रुपए का फंड केंद्र सरकार से मिला। इसके तहत शहर की प्रमुख 8 सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए योजना में शामिल की गई। उनमें से केवल एक कोतवाली से नगर निगम मुख्यालय तक 1किमी सड़क बन पाई, जिसमें स्मार्ट पोल लगे हैं। इसके अलावा 55 स्मार्ट पोल लगाने में खूब रुचि दिखाई गई, लेकिन बिजली लाइन भूमिगत नहीं हुए। जबकि दो साल पहले ही ये काम हो जाने थे।