scriptCG Election 2023: खड़गे कोरबा, बैकुंठपुर में और रविशंकर प्रसाद धरसींवा में करेंगे प्रचार | Patrika News
रायपुर

CG Election 2023: खड़गे कोरबा, बैकुंठपुर में और रविशंकर प्रसाद धरसींवा में करेंगे प्रचार

CG Elections 2023: दूसरे चरण में राज्य के कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगी। जिसके लिए राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं।

रायपुरNov 09, 2023 / 11:26 am

Khyati Parihar

Election 2023: Kharge, Ravishankar to campaign for their parties today

खड़गे कोरबा, बैकुंठपुर में और रविशंकर प्रसाद धरसींवा में करेंगे प्रचार

रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान संपन्न हो चूका हैं। बाकी बचे हुए सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण में राज्य के कुल 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगी। जिसके लिए राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं। लगातार बीजेपी, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, इन जिलों में जनसभा को करेंगे संबोधित

मल्लिकार्जुन खड़गे आज यहां करेंगे जनसभा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। जहां वे विशेष विमान से सुबह 11.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे। जिसके बाद वे दोपहर 1.10 बजे रेलवे ग्राउंड शिवपुर चर्चा बैकुंठपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे ग्राम-बाकीमोंगरा, कटघोरा में आमसभा को संबोधित करने के बाद शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। जहां से शाह शाम 5.10 बजे विशेष विमान द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें

तीन विधानसभा सीटें ऐसी, जहां पासा पलटते देर नहीं लगती, इन पांच सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद धरसींवा में भरेंगे हुंकार

वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रायपुर के धरसींवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वे भाजपा पक्ष में माहौल बनाते हुए खरोरा में भी प्रचार-प्रसार के साथ आमसभा को संबोधित करेंगे। इतना ही नही मंत्री रविशंकर भाजपा दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

Hindi News/ Raipur / CG Election 2023: खड़गे कोरबा, बैकुंठपुर में और रविशंकर प्रसाद धरसींवा में करेंगे प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो