यह भी पढ़ें:
DJ Ban in CG: डीजे बैन पर बड़ा अपडेट! 20 सितंबर को निकलेगी गणेश विसर्जन झांकी, HC के नियमों के तहत होगा आयोजन देर रात को झांकियां निकाली गई, जिसे देखने लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
(DJ Ban in CG) डीजे में प्रतिबंध के चलते युवाओं में मायूसी नजर आई पर बैंड और ढोल की थाप में उत्साह पूर्वक थिरकते गणपति बप्पा मोरिया के नारे के साथ झांकियों में भाग लिए। वहीं बस स्टैंड में विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने सभी झांकियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शिवसेना, साहू समाज सहित कई संगठनों द्वारा भी पुष्पवर्षा कर इन झांकियों का स्वागत किया गया।
DJ Ban in CG: उमरिया में हुआ गणेश विसर्जन
सत्य सनातन संगठन उमरिया द्वारा गणेश प्रतिमा विसर्जन धूमधाम से बाजा-गाजा के साथ किया गया। इस दौरान गणेश प्रतिमा को पूरे ग्राम का भ्रमण कराया गया, जहां ग्रामीणों ने जगह-जगह गणेश जी की प्रतिमा का पुजा व आरती की। इस दौरान गांव की गलियां गणेश भगवान के जयकारे से झूम उठी।
(DJ Ban in CG) जहां गणेश समितियाें ने अपना पूरा सहयोग दिया और पूरे ग्राम में आयोजकों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। झांकी अध्यक्ष तेजराम निषाद के नेतृत्व मे सपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सेखर निषाद, तानेश निषाद, अमन, कुंजन, प्रवीन का सहयोग रहा।
DJ Ban in CG: बाजे-गाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा को दी विदाई
भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के बाद बुधवार को शोभा यात्रा निकाली गई। उसके बाद प्रतिमा श्रद्धा के साथ खारून एवं शिवनाथ नदी के पवित्र संगम स्थल सोमनाथ धाम (लखना) में विसर्जित किया गया।
(DJ Ban in CG) गांवों और औद्योगिक क्षेत्रो में स्थापित किए गए विश्वकर्मा जी की अधिकांश मुर्तिया सोमनाथ में विसर्जित की गई। फ्रेंड्स क्लब सरोरा के संरक्षक शरद ठाकुर ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति सहयोगी साथियों के साथ गांव में ही विसर्जित किया।