यह भी पढ़ें:
CG Politics: पूर्व CM भूपेश बघेल को हटाया.. छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष होंगे मुख्यमंत्री साय 29 सितंबर को सीओए की आमसभा
रायपुर स्थित सर्किट हाउस में आयोजित की जा रही है, जिसमें पदाधिकारियों के नामों पर मुहर लगेगी। सीओए के कार्यकारिणी मेें कुल 43 पद है, जिसके लिए बुधवार को नामांकन करने का अंतिम दिन था।
43 पदों के लिए लगभग 30 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
(CG Politics) अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के लिए एक-एक ही नामांकन दाखिल हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महासचिव के लिए विक्रम सिंह सिसोदिया और कोषाध्यक्ष के लिए संजय मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया है।
CG Politics: इन पदों के लिए इन्होंने किया नामांकन
इनने पदों के लिए चुनाव अध्यक्ष- 1 पद, महासचिव- 1 पद कोषाध्यक्ष- 1 पद उपाध्यक्ष- 14 पद, संयुक्त सचिव-10 पद, कार्यकारिणी सदस्य- 16 पद अध्यक्ष- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महासचिव- विक्रम सिंह सिसोदिया कोषाध्यक्ष- संजय मिश्रा उपाध्यक्ष- बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, केदार कश्यप, सुनील कुमार अग्रवाल, गजरात पगारिया, हिमांशु द्विवेदी, शरद शुक्ला, संजय पिल्लै, कैलाश मुरारका, आरके श्रीवास्तव।
संयुक्त सचिव- मो. अकरम खान, सहीराम जाखड़, प्रशांत रघुवंशी, समीर खान, अरुण द्विवेदी, उज्जवल दीपक, मनीष श्रीवास्तव, आर राजेंद्रन। कार्यकारिणी सदस्य- अवतार जुनेजा, अतुल शुक्ला, प्रामोद ठाकुर, विनय बैसवाड़े, मोहन लाल, थॉमस फिलिप, रामपुरी गोस्वामी, आशीष यादव।