scriptनशेडिय़ों की अब खैर नहीं, पकड़ाए जाने पर लगेगा 10-10 हजार का जुर्माना, 23 लोगों पर हुई कार्रवाई | Drug addicts are not well now, fine of 10 thousand will imposed raipur | Patrika News
रायपुर

नशेडिय़ों की अब खैर नहीं, पकड़ाए जाने पर लगेगा 10-10 हजार का जुर्माना, 23 लोगों पर हुई कार्रवाई

Raipur Traffic Police: रात में नशा करके गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग की जाती है।

रायपुरMay 30, 2023 / 12:59 pm

Khyati Parihar

नशेडिय़ों की अब खैर नहीं, पकड़ाए जाने पर लगेगा 10-10 हजार का जुर्माना, 23 लोगों पर हुई कार्रवाई

file photo

Chhattisgarh news: रायपुर। रात में नशा करके गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेकिंग की जाती है। नशा करके वाहन चलाते पाए जाने पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हैं।
इस बार भी शनिवार-रविवार की रात अलग-अलग जगह चेकिंग की गई। वाहन चालकों की जांच की गई। नशा करके गाड़ी चलाते पाए (raipur news) जाने पर 23 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें

राजनितिक दल बना रोजगार का अवसर , सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने BJP कर रही कंपनी हायर

दुर्घटना की बड़ी वजह

सड़क हादसों की बड़ा कारण नशा करके वाहन चलाना है। वर्ष 2023 तक नशा करके वाहन चलाने वाले 200 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। हादसे से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़ें

विदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, रायपुर में जल्द खुलेगा स्थायी वीजा केंद्र

पुलिस की अपील

रायपुर ट्रैफिक एएसपी जेपी बढ़ई ने कहा है कि नशे में वाहन न चलाएं। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट दोपहिया (Raipur Traffic Police) वाहन न चलाएं। चौपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाएं।

Hindi News / Raipur / नशेडिय़ों की अब खैर नहीं, पकड़ाए जाने पर लगेगा 10-10 हजार का जुर्माना, 23 लोगों पर हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो