scriptCG Fraud News: दूसरे की जमीन को अपना बता कर की धोखाधड़ी, परिवार सहित दलाल पर FIR दर्ज.. | CG Fraud News: Fraud by claiming someone else's land as one's own, FIR | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: दूसरे की जमीन को अपना बता कर की धोखाधड़ी, परिवार सहित दलाल पर FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायपुर में दूसरे की भूमि को अपना बताकर बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जमीन दलाल और उसकी पत्नी व बच्चों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

रायपुरJan 06, 2025 / 11:04 am

Shradha Jaiswal

cg fraud
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानीबस्ती के भाठागांव में दूसरे की भूमि को अपना बताकर बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले जमीन दलाल और उसकी पत्नी व बच्चों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपियों ने कूटरचना करके जमीन दूसरों को बेची। इसके बाद रजिस्ट्री नहीं कराई।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: दूसरे को जमीन बेचने की तैयारी में था

CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी 2023 को भाठागांव स्थित रेखा गोयल की भूमि को अपनी इकरारशुदा भूमि होना बताकर आशीष बाजपेयी ने चंगोराभाठा निवासी पीड़ित मयूर निर्मल व विनोद सिंह ठाकुर को बेचा था। इस दौरान दोनों 82 लाख रुपए लिए गए थे।
इसके साथ ही आशीष की पुत्री सौया बाजपेयी ने अपनी भूमि बेचने के एवज में 15 लाख, दूसरी पुत्री तान्या ने 23 लाख रुपए व पत्नी जया बाजपेयी ने 10 लाख कुल 1 करोड़ 30 लाख रुपए लिया था। जब पीड़ितों ने बैनामा पंजीयन कराने के लिए कहा, तो आशीष और उनकी पत्नी व बेटियां टालमटोल करने लगे। इससे पीड़ितों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने वास्तविक भूमि स्वामी रेखा गोयल से संपर्क किया।

पुरानीबस्ती इलाके का मामला

रेखा को जब उनकी जमीन बेचने के बारे में बताया तो वह भी हैरान हो गईं। उन्होंने बताया कि जमीन दलाल आशीष बाजपेयी से किसी प्रकार का इकरारनामा नहीं किया गया है और न ही उसे जमीन बेचने का कोई अधिकार दिया गया है। दूसरी ओर, पीड़ितों ने आरोपी पर भरोसा करके इकरारशुदा भूमि पर विकास कार्य भी शुरू करवाया दिया था।
इसी में करीब 45 लाख रुपए खर्च हो गए थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आशीष, उसकी पत्नी व बेटियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी ने एक ओर पीड़ितों को जमीन बेचने का इकरारनामा किया था, तो दूसरी ओर उसी जमीन को किसी दूसरे को बेचने की तैयारी कर रहा था। उस जमीन को राजेश आहूजा को भी छलकपट करते हुए षडयंत्रपूर्वक बेचने का प्रयास किया। इसकी आम सूचना जारी की गई।
इस पर पीड़ितों ने आपत्ति करते हुए पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बताया कि इसके पूर्व भी यह जमीन दलाल धोखाधड़ी करने में सक्रिय रहा है व आरोपी के खिलाफ कई शिकायतें जांच में हैं।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: दूसरे की जमीन को अपना बता कर की धोखाधड़ी, परिवार सहित दलाल पर FIR दर्ज..

ट्रेंडिंग वीडियो