उसलापुर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
शहर के उसलापुर रोड में शासकीय जमीन (government land) पर अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। इस मार्ग में रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण (Illegal construction of restaurant) को ढहाने के बाद लगातार पिछले सात दिनों से निगम द्वारा कार्रवाई कर शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्त (Encroachment free government land) कराया गया।
नगर निगम बिलासपुर द्वारा उसलापुर में जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पाटीदार भवन के पास स्थित मकान को तोड़ने पर हाईकोर्ट (highcourt) ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने तीन माह के भीतर सीमांकन कराने के निर्देश दिए हैं। सीमांकन में बेजा कब्जा साबित होने पर ही कार्रवाई की जा सकेगी। नगर निगम बिलासपुर (Municipal Corporation Bilaspur) ने कुछ दिनों से उसलापुर इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रखा है। निगम ने पाटीदार भवन के पास रहने वाले आशुतोष पाठक के मकान पर भी गत शनिवार को नोटिस भेज कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे।