scriptCoronavirus Update: हो जाइए सावधान! फिर से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 33 दिन में कोरोना से 14 मौतें | Coronavirus Outbreak alert again increasing in Chhattisgarh be careful | Patrika News
रायपुर

Coronavirus Update: हो जाइए सावधान! फिर से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 33 दिन में कोरोना से 14 मौतें

Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन कोरोना से 1 जान जा रही है, जो चिंता का विषय है। वहीं मरीजों की संख्या भी 30 मरीज रोजाना की रफ्तार से बढ़ रही है।

रायपुरNov 04, 2021 / 01:37 pm

Ashish Gupta

Third wave of Coronavirus is inevitable, we need to be prepared:Centre

Third wave of Coronavirus is inevitable, we need to be prepared:Centre

रायपुर. Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन कोरोना से 1 जान जा रही है, जो चिंता का विषय है। वहीं मरीजों की संख्या भी 30 मरीज रोजाना की रफ्तार से बढ़ रही है। बीते 33 दिनों के रेकॉर्ड के मुताबिक राज्य में 14 जानें गई हैं, उनमें 13 व्यक्ति पूर्व में किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे। अधिकांश की उम्र 60 साल से अधिक थी। इस लिहाज से यह स्पष्ट है कि कोरोना फिर खतरनाक साबित हो रहा है।
मगर, इन सबमें यह आंकड़ा भी चौकाने वाला है कि 7 मृतक ऐसे भी थे, जिन्हें कम से कम कोरोना का एक डोज लग चुका है। बहरहाल प्रदेश में संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। वर्तमान में सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. सुभाष मिश्रा का कहना है कि एक उम्र के बाद व्यक्ति कई बीमारियों से ग्रसित होता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। वे हाईरिस्क में होते हैं। इसलिए इन्हें लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

अभी भी देरी से जांच करवा रहे, तो देरी से मिल रहा इलाज
कोरोना संक्रमण को छत्तीसगढ़ में दस्तक दिए 19 महीने गुजर चुके हैं। 2 लहर बीत चुकी हैं। हर व्यक्ति कोरोना वायरस के प्रकोप से भली भांति बाकिफ है। डॉक्टरों का मानना है कि मगर, अभी भी लोग जांच करवाने में देरी कर रहे हैं। अगर, जांच में देरी होगी तो रिपोर्ट देर से आएगी। और रिपोर्ट देर से आएगी तो समय पर मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाएगा। पहुंच भी गया तो काफी देर चुकी होगी। ऐसे एक-दो नहीं बल्कि सैंकड़ों उदाहरण हैं जहां हमारी लापरवाही जान पर भारी पड़ गई। अभी भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में भीड़भीड़ से तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, संक्रमितों में 80 फीसदी बिना टीका वाले

मृतकों में 1 बच्ची
30 दिन में हुई 14 मौतों में एक 14 साल की कोरिया की रहने वाली बच्ची भी शामिल है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 दिन चलते इलाज के बाद उसने दमतोड़ दिया। जबकि उसे पूर्व में कोई बीमारी नहीं थी। इस मौत से स्पष्ट है कि बच्चों के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

मौसम से वायरस का कोई संबंध नहीं
आंबेडकर अस्पताल के प्लमोनरी विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा के मुताबिक मौसम से कोरोना वायरस का कोई संबंध नहीं है। यह वायरस हर सीजन में एक सामान ही रिपोर्ट हुआ है। इसकी प्रकृति इसके म्यूटेशन पर निर्भर करती है। दूसरी लहर के बाद बहुत ज्यादा या बहुत प्रभावी म्युटेशन नहीं हुआ है। कोरोना नियंत्रण की एक बड़ी वजह यह भी रही है। हालांकि टीकाकरण भी एक बड़ा कारण है।

Hindi News / Raipur / Coronavirus Update: हो जाइए सावधान! फिर से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 33 दिन में कोरोना से 14 मौतें

ट्रेंडिंग वीडियो