scriptCG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज | CG Fraud News: Thieves are now cheating with active PhonePe in mobile, | Patrika News
रायपुर

CG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर में मोबाइल में फोनपे इस्तेमाल करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मोबाइल चोर अब मोबाइल में एक्टिव फोनपे के जरिए बैंक खाते से रकम पार कर रहे हैं।

रायपुरNov 07, 2024 / 10:43 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मोबाइल में फोनपे इस्तेमाल करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मोबाइल चोर अब मोबाइल में एक्टिव फोनपे के जरिए बैंक खाते से रकम पार कर रहे हैं। गोलबाजार इलाके में एक कारोबारी के साथ ऐसी घटना हुई है।
CG Fraud News: शास्त्री मार्केट में किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद उस मोबाइल में एक्टिव फोनपे को रिसेट कर लिया। फिर उसके जरिए उनके बैंक खाते से 6 लाख से अधिक पार कर लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: कारोबारी के साथ हुई घटना

CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक कारोबारी हरभजन सिंह 27 अक्टूबर को सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार गए थे। इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। इसकी शिकायत पर गोलाबाजार पुलिस ने अपराध दर्ज किया। 28 अक्टूबर को कारोबारी ने नया सिम अलाट करवा लिया।
इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपए का आहरण हो गया। फिर अगले दिन उतनी ही रकम और निकल गई। इस तरह 3 नवंबर तक उनके बैंक खाते से कुल 6 लाख 90 हजार रुपए का आहरण हुआ।

मैसेज देख नहीं पाए कारोबारी

उनके बैंक खाते से फोनपे के जरिए रकम निकलने का मैसेज आ रहा था, लेकिन कारोबारी उसे देख नहीं पाए। 3 नवंबर को मोबाइल में आए मैसेज पर उनका ध्यान गया। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर अपना खाता ब्लॉक कराया। फिर इसकी शिकायत की गई। गोलाबाजार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी तरह की दो घटनाएं हो चुकी है।

Hindi News / Raipur / CG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो