यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार, अब तक 8312 लोगों ने दम तोड़ा
उधर, शुक्रवार को 216 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दमतोड़ दिया। इनमें 121 मरीज सिर्फ इस संक्रमण से ग्रसित थे। सर्वाधिक 56 मौतें रायपुर में हुईं, जबकि 30 बिलासपुर 20 दुर्ग, 19 राजनांदगांव, 17 जांजगीर चांपा, 15 कोरबा में हुईं।
यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में गुजर गया कोरोना वायरस संक्रमण का पीक, जानिए हकीकत
रायपुर में एक्टिव मरीज 10 हजार के ऊपर- प्रदेश की राजधानी रायपुर में संक्रमण कम हो रहा है। एक समय पर 4 हजार के करीब मरीज मिल रहे थे, मगर आंकड़ा 1500 के अंदर है। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या 10576 रह गई है। शुक्रवार को 1143 मरीज स्वस्थ हुए।एक्टिव- 118958
डिस्चार्ज- 601161
मौतें- 8581
टेस्ट- 59436