यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 25 जिले लॉक, जानिए कहां-कहां लगा है लॉकडाउन
स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता की बात मौत पर अंकुश नहीं लग पाना है। 24 घंटे में 181 लोगों की मौत हुई है यानि हर घंटे 7 से ज्यादा ने दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने पुरानी 10 मौतों को भी मंगलवार को रेकॉर्ड में दर्ज किया है। रायपुर में सबसे ज्यादा 76 मौत हुई है। दंतेवाडा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर को छोड़ दिया जाए तो सभी जिलों में तीन और चार अंकों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: रायपुर में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल: रियायतों के साथ 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
रायपुर में 2225, दुर्ग में 1679, बिलासपुर में 1330 तथा बलौदाबाजार में 1036 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक Lockdown से रायपुर, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर और कोरबा में संक्रमण पर थोड़ा लगाम लगा है, लेकिन अन्य जिलों में संख्या बढ़ी है।
कुल संक्रमित- 574299
एक्टिव-125688
डिस्चार्ज- 442337
मौत- 6274