लत लगने के बाद निकिता युवकों को कोकीन सप्लाई करती थी। आरोपी निकिता की लिस्ट में रायपुर, भिलाई के कई रईसजादों और कारोबारियों के नाम पुलिस को मिले हैं। पुलिस इन सभी नंबरों की जांच कर रही है। केस की जांच करने वाले अफसरों की माने तो मामले में अभी और गिरफ्तारियां होंगी।
अपहरण कांड का नाटकीय समापन: किडनैपर्स ने नाबालिग को मोबाइल देकर कहा- घर लौट जाओ
रायपुर में रहकर कारोबार को संचालन
पुलिस की हत्थे चढ़ी निकिता भिलाई की रहने वाली है। कोकीन सौदागर श्रेयांश झाबक, विकास बंछोर, अभिषेक शुक्ला और गौरव शुक्ला के संपर्क में आने के बाद निकिता रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगी। उसने एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में फ्लैट किराए पर लिया था।
अभिषेक और गौरव के मोबाइल नंबर से निकिता का क्लू पुलिस को मिला था। पुलिस ने निकिता से पूछताछ शुरू की तो पहले तो अफसरों को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती करने पर टूट गई और 2 साल से कारोबार करने की बात स्वीकार की।
इन जिलों के युवकों से था संपर्क
कोकीन गर्ल निकिता का संपर्क रायपुर, भिलाई के अलावा बिलासपुर के युवकों से भी है। पुलिस युवती से संपर्क रखने वाले सभी युवक-युवतियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है। आरोपी निकिता के पास से पुलिस को ड्रग्स बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों की माने तो निकिता युवकों से संपर्क करके उन्हें पहले उधार और फिर नकद कोकीन देती थी।
कोकीन गिरोह में शामिल युवती निकिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गिरोह में 2 साल से सक्रिय होने की बात स्वीकारी है। पूछताछ में युवती ने कुछ लोगों के नाम बताए है, उनकी तस्दीक की जा रही है।
-लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर
ये भी पढ़ें: देश में नए साल की शुरुआत में आ सकती है कोरोना वैक्सीन, 50 प्रतिशत आबादी को ‘दवा’ की है जरुरत