scriptज्यादा आ सकता है आपका बिजली बिल , कोल इंडिया ने बढ़ाया रेट, देखें… इतने दर बढ़ा कोयले का दाम | Coal India increased the rate , raipur news | Patrika News
रायपुर

ज्यादा आ सकता है आपका बिजली बिल , कोल इंडिया ने बढ़ाया रेट, देखें… इतने दर बढ़ा कोयले का दाम

Raipur News Update : हाइ ग्रेड कोयले की कीमत बढ़ने से आने वाले दिनों में बिजली और स्टील की लागत भी बढ़ेगी।

रायपुरJun 01, 2023 / 11:46 am

Rajesh Lahoti

ज्यादा आ सकता है आपका बिजली बिल , कोल इंडिया ने बढ़ाया रेट, देखें... इतने दर बढ़ा कोयले का दाम

ज्यादा आ सकता है आपका बिजली बिल , कोल इंडिया ने बढ़ाया रेट, देखें… इतने दर बढ़ा कोयले का दाम

CG Raipur News : कोल इंडिया लिमिटेड ने 31 मई से नॉन कोकिंग कोल के दाम में 8 फीसदी का इजाफा कर दिया है। हाइ ग्रेड कोयले की कीमत बढ़ने से आने वाले दिनों में बिजली और स्टील की लागत भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

बेरोजगारी भत्ता योजना : CM बघेल ने जारी की दूसरी किस्त , लाखों युवाओं के खाते में हुआ करोड़ों रुपए ट्रांसफर

नॉन कोकिंग कोयले की कीमतों में संसोधन

जी 2 से लेकर जी 10 ग्रेड के कोयले के दाम बढ़ने से पॉवर सेक्टर पर सबसे अधिक दबाव बढ़ेगा। इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। (Raipur News) 2018 के बाद कोल इंडिया ने कोयले की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। 30 मई को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की हुई बैठक में नॉन कोकिंग कोयले की कीमतों में संसोधन करने पर मुहर लगाई गई। (CG Raipur News) यह कीमतें 31 मई की रात 12 बजे से ही प्रभावी हो गईं। बढ़ी हुई कीमत सभी रेगुलेटेड और नॉन रेगुलेटेड सेक्टर्स समेत सीआईएल की सभी सहायक कंपनियों पर लागू होंगी। कोल इंडिया ने बुधवार को नई दरों के संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें

ठगी : दुबई में फैशन शो का दिया झांसा , 41 महिलाओं से लुटे लाखों रुपए

पिछले महीने ही दिए गए थे संकेत

कोयले के दाम बढ़ाने के संकेत पिछले महीने ही कोल इंडिया ने दे दी थी। दरअसल पांच साल से इनके दाम नहीं बढ़े थे। (CG News Update) हाल ही में कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौते पर बात बनी है। इसके लिए कई महीनों से श्रमिक संगठनों के साथ वार्ता का दौर चल रहा था। जेबीसीसीआई की 20 मई को हुई बैठक में यह तय किया गया है कि अब कोल कर्मियों का न्यूनतम वेतन 43677 रूपए होगा। इससे कंपनी के वित्तीय सेहत पर असर पड़ सकता है। (CG News Today) नए वेतन समझौते के 10 दिन बाद ही कोयले के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

उड़ता बस्तर : नशे में डूबा शहर… औरतें – बच्चे भी बन रहे नशेड़ी

नॉन कोकिंग कोयले की खपत ज्यादा

कोयला दो तरह का होता है एक कोकिंग और दूसरा नॉन कोकिंग। नॉन कोकिंग कोयले में कार्बन की मात्रा कम और राख का प्रतिशत अधिक होता है, जबकि कोकिंग कोयले में कार्बन का प्रतिशत अधिक और राख का प्रतिशत कम होता है। (CG News in hindi) आमतौर पर थर्मल और स्टील संयंत्रों में सबसे अधिक नॉन कोकिंग कोयले की खपत अधिक होती है।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ सरकार करें शराबबंदी की घोषणा, महिलाओं ने खोला मोर्चा, चक्काजाम कर की नारेबाजी

बीते 3 साल में एसईसीएल ने की 409 मिलियन टन कोयले की सप्लाई

बीते तीन साल में कोयला कंपनी ने 409 मिलियन टन कोयले की सप्लाई प्रदेश और देश के सावर्जनिक व निजी कंपनियों को की है। इसका कुल निवल बिल 100572.23 करोड़ रुपए था। (Raipur News) सीधेतौर पर नीलामी, एफएसए, लिंकेज, स्पेशल फारवर्ड नीलामी, स्पेशल पावर व स्पॉट नीलामी के तहत कोयले का विक्रय किया जाता है।
यह भी पढ़ें

किये थे प्यार के कई वादे…फिर किया ये काम , इस हालत में मिली युवती की लाश

एनर्जी चार्ज से बढ़ेगी वीसीए दर

पॉवर प्लांटों की एनुअल फिक्सड कॉस्ट कोयले और सेकेंडरी फ्यूल की कीमत पर निर्भर करती है। इसके आधार पर ही बिजली तैयार करने की एनर्जी चार्ज तय होती है। अब जब कोयले की कीमत में आठ फीसदी का इजाफा होगा तो एनर्जी चार्ज भी बढ़ना तय है। एनर्जी चार्ज बढ़ने से वीसीए (वेरिएबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट) की दर भी बढ़ती है। (Raipur News in Hindi) अभी छत्तीसगढ़ में वीसीए चार्ज 43 पैसे प्रति यूनिट है, दो बार दर घटाई गई थी। क्योंकि उत्पादन कंपनी के संयंत्रों ने 35 करोड़ कम लागत से बिजली तैयार की थी। (CG Breaking News) आने वाले महीने से अब एफपीपीएएस चार्ज लिया जाएगा। फ्यूल और पावर परचेस की हर महीने की दर से यह वसूल जाएगा।
कोल इंडिया ने नॉन कोकिंग कोयले के दाम मे 31 मई से वृद्धि की गई है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

सनीश चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी, एसईसीएल

Hindi News / Raipur / ज्यादा आ सकता है आपका बिजली बिल , कोल इंडिया ने बढ़ाया रेट, देखें… इतने दर बढ़ा कोयले का दाम

ट्रेंडिंग वीडियो