सिक्वल का ट्रेंड
बॉलीवुड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी सिक्वल का ट्रेंड चल पड़ा है। हालांकि पहली और दूसरी फिल्मों की कहानी में कोई कनेक्शन नहीं रहता। मया-3 पहली ऐसी फिल्म थी जो मया की फ्रेंचाइजी मूवी थी। इसके बाद प्रणव झा की बीए फाइनल ईयर, सतीश जैन की मोर छईयां भुईयां-2 और भारती वर्मा की डार्लिंग प्यार झुकता नहीं-2 फ्रेंचाइजी के तौर पर आ रही है।एक्सपेरिमेंट भी नहीं हो रहे सफल
फिल्मकार अलक राय, क्रांति दीक्षित, गंगासागर पंडा, पूरन किरी, डॉ. शांतानु पाटनवार, बलराम साहू, विजय गुमगांवकर, कौशल उपाध्याय, होमन देशमुख, दीपक कुमार ने बताया, छत्तीसगढ़ी फिल्मों केे सिनेरियो को देखा जाए तो लव स्टोरी ही सफल रही है। कुछ एक्सपेरिमेंट किए गए लेकिन दर्शकों ने नकार दिया। उम्मीद है कि अब दर्शक हॉरर, थ्रिलर और कॉमेडी जॉनर वाली फिल्में भी पसंद करेंगे।