किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह
21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।
लेकिन एक समय में केवल एक ही उपस्थित रह सकता है। 16 प्रकार के पहचान के दस्तावेजों के आधार पर मतदाता मतदान कर सकता है। मतदान केन्द्र में वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गोद में बच्चा लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मूक-बधिर निर्वाचकों को भी विकलांगों की तरह विशेष सुविधा दी जाएगी।