CG Medical Student: एनएचएम ने जारी किया आदेश
CG Medical Student: हर साल 800 से ज्यादा
एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप पूरी करने के बाद दो साल की बांड सेवा में जाते हैं। इनमें 25 से 30 फीसदी छात्रों को दूरस्थ एरिया में पदस्थ किया जाता है। वहीं 250 के करीब पीजी छात्र पास होकर दो साल के बांड सेवा में जाते हैं। इनमें भी 20 फीसदी के आसपास छात्र दूरस्थ क्षेत्रों में भेजे जाते हैं।
केंद्र सरकार ने दूरस्थ छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए छग रूरल
मेडिकल कोर योजना शुरू की है, जिसमें हर माह 25 से 35 हजार रुपए दिया जाता है। इसमें कई सीएमएचओ मनमानी कर छात्रों को प्रोत्साहन राशि से वंचित कर रहे थे। एमबीबीएस छात्रों को 57 से 69 हजार मानदेय दिया जाता है।
CG Medical Student: बांडेंड छात्रों के लिए खुशखबरी
दूरस्थ इलाकों में पदस्थ छात्रों को 69 हजार के साथ 25 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं पीजी को हर माह 69 से 76 हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। दूरस्थ वालों को हर माह 76 हजार के साथ 35 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। दरअसल कई छात्र सड़क सुविधा व
हॉस्टल की सुविधा नहीं होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में जाने से कतराते थे। प्रोत्साहन राशि योजना से वे दूरस्थ एरिया में भी जा रहे हैं, लेकिन जिलों की मनमानी से उन्हें योजना का फायदा नहीं मिल रहा था। अब प्रदेश के सभी दूरस्थ एरिया में पदस्थ छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।