CG Cabinet Minister: दो मंत्री पद खाली
CG Cabinet Minister: बता दें कि साय सरकार में दो मंत्री के पद खाली हैं। एक मंत्री पद शुरू से ही खाली है, जबकि दूसरा मंत्री पद बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुआ है। उनकी जगह पर किसी सीनियर विधायक को ही मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। जबकि एक मंत्री पद पर किस जूनियर विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। क्योंकि साय सरकार में एक-दो को छोड़ सभी मंत्री पहली बार के विधायक हैं। इसलिए प्रदेश भाजपा और राजनीतिक गलियारे में भाजपा के नए पैटर्न को लेकर चर्चा तेज है। किसी सीनियर विधायक पर चर्चा
दो नए मंत्रियों के नामों को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि एक मंत्री राजधानी रायपुर से और दूसरा दुर्ग या बस्तर से बनाए जा सकते हैं। यह भी चर्चा है कि यदि रायपुर से मंत्री बनाए जाते हैं तो किसी सीनियर विधायक का नाम फाइनल किया जाएगा, वहीं बस्तर और दुर्ग से मंत्री के नाम पर जूनियर विधायक के नाम की चर्चा है।
निगम, मंडलों की नियुक्ति पर सबकी निगाहें
भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच अब निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्ति को लेकर चर्चा होने ली है। क्योंकि पिछले 11 महीने से इच्छुक भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ नेताओं से जुगाड़ बिठाई जा रही है। चर्चा यह भी है कि निकाय चुनाव के पहले ही निगम-मंडलों में अध्यक्षों, सदस्यों की नियुक्त कर दी जाएगी। इसके बाद ही निकाय चुनाव होगा।