scriptCM भूपेश ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा ऑक्सीजन का टैंकर, प्रियंका गांधी ने मांगी थी मदद | Chhattisgarh CM sent oxygen tanker to Medanta Hospital in Lucknow | Patrika News
रायपुर

CM भूपेश ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा ऑक्सीजन का टैंकर, प्रियंका गांधी ने मांगी थी मदद

लखनऊ में कोरोना के मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे रवाना भी कर दिया है।

रायपुरApr 25, 2021 / 02:29 pm

Ashish Gupta

oxygen_taker.jpg
रायपुर. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे रवाना भी कर दिया है। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1386205482621145093?ref_src=twsrc%5Etfw
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की मांग पर ऑक्सीजन की कमी से जूझते लखनऊ की मदद की। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा के दौरान ऑक्सीजन की मांग की थी।

16 टन ऑक्सीजन का यह टैंकर
रायपुर से लखनऊ के लिये आज रवाना भी हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) अपने राज्य के मरीज़ों के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन के बाद बची अतिरिक्त ऑक्सीजन को लगातार अन्य राज्यों को उपलब्ध करा रही है।

Hindi News / Raipur / CM भूपेश ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल भेजा ऑक्सीजन का टैंकर, प्रियंका गांधी ने मांगी थी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो