scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी होगी झमाझम बारिश, अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ ऑरेंज और येलो Alert | CG Weathr Update: Heavy rain will occur in CG, yellow or orange alert | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी होगी झमाझम बारिश, अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ ऑरेंज और येलो Alert

CG Weathr Update: 13 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों (Rain In Raipur) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

रायपुरSep 23, 2023 / 12:21 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: There will be heavy rain in Chhattisgarh even today, Orange and Yellow Alert issued for the next 48 hours

छत्तीसगढ़ में आज भी होगी झमाझम बारिश

रायपुर। cg weather Update: मानसून जाते-जाते अब अपना असर दिखा रहा है। तीन दिन बाद अब दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का दौर अब शुरू होने जा रहा है। इसी दौरान 13 जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने कई जिलों (Rain In Raipur) में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है। शनिवार को सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों संभागों से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में (Weather Alert) जलभराव और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान से विदाई के लिए 25 सितंबर से (Monsoon Update) परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। प्रदेश में रविवार से वर्षा की गतिविधि में कमी होने की संभावना है। जिसके बाद दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam : छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स में निकली बम्पर वैकेंसी, असिस्टेंट मैनेजर समेत 407 पदों पर होगी भर्ती…देखें डिटेल्स

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Weather Alert In CG: मौसम विभाग ने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, और कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में यलो अलर्ट

Weather Alert In Raipur: रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों के एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी होगी झमाझम बारिश, अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ ऑरेंज और येलो Alert

ट्रेंडिंग वीडियो