शुक्रवार को दिन भर हुई बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आई है। शनिवार को सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों संभागों से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में (Weather Alert) जलभराव और फसलों को नुकसान होने की आशंका जताई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान से विदाई के लिए 25 सितंबर से (Monsoon Update) परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं। प्रदेश में रविवार से वर्षा की गतिविधि में कमी होने की संभावना है। जिसके बाद दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा एक-दो स्थानों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट Weather Alert In CG: मौसम विभाग ने गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, और कबीरधाम जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां एक दो जगहों पर भारी से अति बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में यलो अलर्ट Weather Alert In Raipur: रायपुर, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायगढ़ जिले में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन जिलों के एक दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।