scriptCG Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच इन इलाकों में बारिश का Alert, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट | CG Weather Update: Alert of rain in these areas amid cold | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच इन इलाकों में बारिश का Alert, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम में परिवर्तन हो सकता है। 19 से 21 दिसंबर तक पूर्वी छत्तीसगढ़ और बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

रायपुरDec 19, 2024 / 10:59 am

Khyati Parihar

CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर और अन्य जिलों में अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। राजधानी में पारा चढ़ने से ठंड में मामूली कमी आई है। बुधवार को रात का तापमान 12.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से ज्यादा है। प्रदेश के उत्तरी भाग में शीतलहर चल रही है। जबकि दुर्ग में शीतलहर जैसे हालात हैं।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। 19 व 20 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। पश्चिम बंगाल में एक लो प्रेशर क्षेत्र का निर्माण हुआ है, जिसका प्रभाव तमिलनाडु पर देखने को मिलेगा। राजधानी में भी गुरुवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
सोमवार को राजधानी में शीतलहर चलने के बाद सर्दी कुछ कम हो गई है। दिसंबर के दौरान शीतलहर ने सबको चौंकाया। सोमवार को पारा 9.8 डिग्री पर रहा था। पिछले दो दिन में पारा 2.6 डिग्री चढ़ चुका है। इससे शीतलहर में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। पश्चिम विक्षोभ व द्रोणिका के असर से भी नम हवा आ रही है, इसलिए तापमान बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें

मौसम में बड़ा बदलाव! कई जिलों में शीतलहर व बारिश का Alert, रायपुर में ठंड ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड

मौसम तंत्रिका की वजह से आने वाले दिनों में रात के तापमान में उतार- चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है। इसके कारण ठंड कभी कम तो कभी ज्यादा की स्थिति में रह सकता है। सारे सिस्टम समाप्त होने के बाद माह के अंतिम सप्ताह में पुनः हवा की दिशा में बदलाव होने से कड़ाके की ठंड की एक बार फिर वापसी होने के आसार बनेंगे। दिसंबर में इस बार राज्य का न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे जा चुका है, वहीं राजधानी रायपुर में पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड के बीच इन इलाकों में बारिश का Alert, जानें IMD का लेटेस्‍ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो