scriptCG News: CGPSC में सफल छात्राओं का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान | CG News: All India Kshatriya Mahasabha honored | Patrika News
रायपुर

CG News: CGPSC में सफल छात्राओं का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान

CG News: रायपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में सीजीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।

रायपुरDec 03, 2024 / 10:44 am

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ इकाई ने प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में सीजीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया।

CG News: यह कार्यक्रम ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन, सरोना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीजीपीएससी परीक्षा में टॉप टेन में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली मुंगेली जिले की लोरमी निवासी किरण राजपूत और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली महासमुंद जिले की नंदनी साहू को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो से समानित किया गया।
cg news

CG News: परिवारों को दी शुभकामनाएं

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि यह समान हमें अपने समाज के लिए गर्व का पल है। इन दोनों बेटियों की सफलता के पीछे उनके माता-पिता की कठिन मेहनत और शिक्षा का योगदान है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह ने भी दोनों बेटियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी। साथ ही बैठक में भारतीय राजनीति में क्षत्रिय समाज की बढ़ती भागीदारी पर भी चर्चा की गई और यह प्रस्ताव लाया गया कि चुनावों में क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों को उचित समान मिलना चाहिए।

Hindi News / Raipur / CG News: CGPSC में सफल छात्राओं का अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो