scriptऑपरेशन ने लौटाई मुस्कान… महाराष्ट्र, ओडिशा से खोज निकाले 33 गुम बच्चे, दिवाली पर घर वापसी का तोहफा | CG News: 33 missing children returned home under special operation Operation Muskaan | Patrika News
रायपुर

ऑपरेशन ने लौटाई मुस्कान… महाराष्ट्र, ओडिशा से खोज निकाले 33 गुम बच्चे, दिवाली पर घर वापसी का तोहफा

CG News: गुम बालक बालिकाओं की खोजबीन के लिए पूरे माह विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया, ​जिसके तहत परिजनों को दिवाली पर तोहफा मिला।

रायपुरNov 03, 2024 / 11:42 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: त्योहारी सीजन में पुलिस विभाग की एक कार्रवाई कई परिवारों के लिए वास्तव में त्यौहार की खुशियां लेकर आई, जब जिला पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 33 गुम बालक बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। पुलिस टीम द्वारा गुम बालक बालिकाओं को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश आदि दीगर राज्यों से खोजबीन कर वापस उनके घर लाया गया।

CG News: चलाया गया विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान

किसी बालक या बालिका के गुम होने से संबंधित परिवार टूट सा जाता है। उस परिवार का एक अमूल्य सदस्य कहीं गुम हो गया हो तो वह सदस्य किस हाल में होगा? कैसे होगा? कहां रह रहा होगा? क्या खा रहा होगा? बस इसी चिंता में पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान होते रहता है। इससे परिवार बिखर सा जाता है।
कह सकते हैं किसी परिवार के एक सदस्य के गुम हो जाने से पूरा परिवार टूट सकता है। साथ ही गुम बालक-बालिकाओं को आपराधिक तत्वों द्वारा विभिन्न प्रकार के अनैतिक व अवैधानिक कार्यों में लगाने की भी संभावनाएं बनी रहती हैं। इस कारण गुम नाबालिक बालक-बालिकाओं की खोजबीन करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है। किसी गुम इंसान को ढूंढ कर दोबारा उसके परिवार से मिलाना उस परिवार की कोई खुशियां वापस लौटाने के साथ परोपकारी कार्य की श्रेणी में भी आता है।
इन बातों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 1 से 31 अक्टूबर तक गुम बालक बालिकाओं की खोजबीन के लिए पूरे माह विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया। इसके तहत समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को गुम बालक-बालिकाओं की खोजबीन के लिए पृथक टास्क देकर उनके मिलने की हर संभावित जगह इनपुट आदि का संधारण कर तत्काल खोजबीन करने के लिए निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

इन जगहों से गुम बालक-बालिकाओं को किया गया बरामद

CG News: इस दौरान गुम बालक-बालिकाओं के परिजनों, स्कूल मित्रों आदि से पूछताछ पर मिली जानकारी व सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीमों को गुम बालक बालिकाओं की खोजबीन के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही पुलिस कार्यालय में जिला मुख्यालय स्तर पर भी गुम बालक-बालिकाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर संबंधित स्थान के लिए तत्काल रवाना किया जाता था।
इससे गुम बालक-बालिकाओं के मिलने की संभावना प्रबल हो जाती थी। साथ ही इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही थी। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सरहदी राज्यों आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों से गुम बालक-बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया है।
साथ ही आसपास के जिलों जैसे महासमुंद, रायपुर, बिलासपुर आदि से भी गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान अभियान में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा इस माह कुल 33 गुम बालक-बालिकाओं को बरामद करने में सफलता मिली है। इन्हें विधिवत कार्रवाई पूरी करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Hindi News / Raipur / ऑपरेशन ने लौटाई मुस्कान… महाराष्ट्र, ओडिशा से खोज निकाले 33 गुम बच्चे, दिवाली पर घर वापसी का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो