scriptकोरोना वैक्सीन के निर्यात पर स्वास्थ्य मंत्री ने PM मोदी से कहा- देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही दूसरे देशों की सहायता करनी चाहिए | CG Health minister tweet to PM Modi on export of covishield vaccine | Patrika News
रायपुर

कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर स्वास्थ्य मंत्री ने PM मोदी से कहा- देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही दूसरे देशों की सहायता करनी चाहिए

– कोरोना महामारी के बीच ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन की मांग दुनिया में बढ़ी – भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव किया ट्वीट

रायपुरMar 31, 2021 / 10:16 am

Ashish Gupta

cg_minister_ts_singhdeo.jpg
रायपुर. कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मांग दुनिया में बढ़ती जा रही है। भारत ने अब तक करीब 76 देशों में वैक्सीन की छह करोड़ से ज्यादा डोज भेजी है। इस बीच भारत निर्मित कोरोना वैक्सीन के निर्यात को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा, पहले हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: तिरुपति से लौटे CM भूपेश ने RSS पर साधा निशाना, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी को विमान यात्रा करने का बहुत अनुभव है और वे जानते हैं कि हमेशा यह चेतावनी दी जाती है कि आपातकालीन स्थिति में पहले अपना मास्क लगाएं फिर दूसरों की मदद करें। उसी प्रकार हमें अपने देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही निर्यात या अन्य देशों की सहायता करनी चाहिए।
https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1376890934344839170?ref_src=twsrc%5Etfw
भारत ने पहले भी टीकाकरण के क्षेत्र में कई देशों की सहायता की है। इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम सक्षम हैं, पर अभी आवश्यकता है हमारे नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध सशक्त करने की। अगर देशवासी सुरक्षित और स्वस्थ होंगे तो आने वाले समय में ऐसे नेक कार्य में सभी का योगदान होगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बदला रूप: अगर आपको शरीर में दिख रहे हैं लक्षण तो न बरतें लापरवाही

एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। दो गुना रफ्तार से केसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को 3,108 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 22057 हो गए। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 29 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Hindi News / Raipur / कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर स्वास्थ्य मंत्री ने PM मोदी से कहा- देशवासियों के टीकाकरण के बाद ही दूसरे देशों की सहायता करनी चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो