CG Education News: 4 दिसंबर तक मिलेगा प्रवेश
तीसरी सूची 19 नवंबर को जारी की गई थी, जिसमें चयनित छात्रों को 26 नवंबर तक संस्थाओं में प्रवेश लेना है। वहीं, शेष बची सीटों के लिए चौथी सूची 29 नवंबर को जारी की जाएगी। चौथी सूची में चयनित छात्रों को 4 दिसंबर तक
महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ेगा।
एससीईआरटी के अनुसार, तीसरी और चौथी सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम आएंगे, उन्हें आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश लेना अनिवार्य है। प्रवेश न लेने की स्थिति में अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की कुल 250 सीटें हैं। वहीं, दो वर्षीय प्री बीएड में 14475 और प्री. डीएलएड में कुल 6720 सीटें हैं।
चार वर्षीय बीएड कोर्स में 47 सीटें खालीं
चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में भी दो चरणों की
काउंसलिंग के बाद 47 सीटें खाली हैं। दो वर्षीय प्री. बीएड, प्री. डीएलएड, और चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड पाठ्यक्रम की पहली काउंसलिंग में 40 फीसदी सीटें भरी थीं। वहीं, दूसरी काउंसलिंग में पहली और दूसरी सूची के बाद कुल 86 फीसदी सीटें भर गईं। तीसरी और चौथी सूची में बची 14 फीसदी सीटों में प्रवेश दिया जा रहा है।