scriptAyushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर, 5 लाख तक मिल रहा मुफ्त ईलाज | Ayushman Card making camp, free treatment available | Patrika News
रायपुर

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर, 5 लाख तक मिल रहा मुफ्त ईलाज

Ayushman Card: नगर निगम के जोन 5 के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर बुधवार को डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड चंगोराभाठा के सांस्कृतिक भवन में लगेगा।

रायपुरNov 27, 2024 / 11:40 am

Love Sonkar

Ayushman card

Ayushman card

Ayushman Card: नगर निगम के जोन 5 के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर बुधवार को डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड चंगोराभाठा के सांस्कृतिक भवन में लगेगा।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card: 70 एवं उसे अधिक उम्र के बुजुर्ग बनवा सकेंगे नया आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
28, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को ठाकुर प्यारेलाल वार्ड में पार्षद कार्यालय डंगनिया पानी टंकी, बाजार चौक व पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड 41 में 3, 4, 5 दिसंबर को पार्षद कार्यालय सेक्टर 01 डीडी. नगर, पं सुंदर लाल शर्मा वार्ड 42 में 6, 9 10 दिसंबर को सामुदायिक भवन अश्वनी नगर, महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड में 11,12,13 दिसंबर को यादव समाज भवन गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती, 16,17 और 19 दिसंबर को वामनराव लाखे वार्ड में डे-केयर कुशालपुर एवं 20,23 और 24 दिसंबर को भक्त माता कर्मा वार्ड में वार्ड कार्यालय शीतला तालाब श्रीराम नगर में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने शिविर, 5 लाख तक मिल रहा मुफ्त ईलाज

ट्रेंडिंग वीडियो