scriptCG Congress: कांग्रेस की Nyay Yatra शुरू, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, 6 दिन में 130 किमी चलेंगे कांग्रेसी | CG Congress: Congress' Nyay Yatra begins, targets government | Patrika News
रायपुर

CG Congress: कांग्रेस की Nyay Yatra शुरू, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, 6 दिन में 130 किमी चलेंगे कांग्रेसी

CG Congress: रायपुर में कांग्रेस की 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। यात्रा की शुरुआत के पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम एवं माता शबरी के मंदिर के दर्शन किए।

रायपुरSep 28, 2024 / 09:18 am

Shradha Jaiswal

congress naya yatra
CG Congress: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में कांग्रेस की 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आगाज गिरौदपुरी धाम में पूजा-अर्चना के साथ हुआ। यात्रा की शुरुआत के पहले पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम एवं माता शबरी के मंदिर के दर्शन किए। उसके बाद सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मस्थली जा कर नमन करने के बाद बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश में शांति की बहाली और सभी के सुख, शांति की कामना की।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Nyay Yatra: राहुल गांधी की राह पर PCC चीफ, कांग्रेस निकालेगी छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा…

CG Congress: यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट होकर अपनी एकता का संकेत दिया। हालांकि यात्रा में आधा किलोमीटर चलने के बाद कुछ वरिष्ठ नेता वापस कार में लौट गए से पांच किलोमीटर दूर अमोदी गांव में नेताओं ने भोजन किया। यहां बारिश होने की वजह से कुछ देर के लिए यात्रा भी प्रभावित हुई।

CG Congress: जनता की तकलीफ को आवाज देने यह यात्रा: बैज

यात्रा की अगुवाई कर रहे पीसीसी अध्यक्ष बैज ने कहा, यह यात्रा राज्य के बिगड़ती हुई क़ानून व्यवस्था के खिलाफ है। प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी को सुरक्षा दे पाने में नाकाम साबित हुई है। हमारे यात्रा का उद्देश्य जनता की तकलीफ को आवाज देना है। हम सरकार को जगाना चाहते हैं। जब तक छत्तीसगढ़ का एक भी नागरिक असुरक्षित है हम चुप नहीं बैठेंगे।

Hindi News / Raipur / CG Congress: कांग्रेस की Nyay Yatra शुरू, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर साधा निशाना, 6 दिन में 130 किमी चलेंगे कांग्रेसी

ट्रेंडिंग वीडियो