scriptMahadev Satta App में बड़ा खुलासा! ब्लैक मनी से बन रही थी फिल्में, जांच में बॉलीवुड के कई कलाकार घेरे में | Mahadev Satta App: Movies were being made with black money of Mahadev Satta App | Patrika News
रायपुर

Mahadev Satta App में बड़ा खुलासा! ब्लैक मनी से बन रही थी फिल्में, जांच में बॉलीवुड के कई कलाकार घेरे में

Mahadev Satta App Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के मामले में नया खुलासा किया है, जिसमें बताया गया है कि सट्टेबाजी से अर्जित करोड़ों रुपये का बड़ा हिस्सा फिल्म प्रोडक्शन में निवेश किया गया।

रायपुरOct 08, 2024 / 01:39 pm

Khyati Parihar

Mahadev Satta App
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा से अर्जित करोड़ों की ब्लैकमनी को फिल्म प्रोडक्शन में लगाया गया था। इसे मुंबई स्थित कुरैशी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए निवेश करने के इनपुट मिले हैं। इसके संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। इसका उल्लेख ईडी द्वारा पिछले दिनों पेश किए गए पूरक अभियोजन परिवाद में किया गया है।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने बताया कि फर्म के संचालक द्वारा दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म का संचालन किया जाता है। जानकारी मिली है कि इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई में हुए महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो का आयोजन किया गया था। उसके जरिए ही प्रोडयूसरों को सट्टा के सिंडीकेट में शामिल लोगों द्वारा फिल्म कंपनी से जुडे़ लोगों को फाइनेंस किया जाता था।
सट्टा से मिलने वाली ब्लैकमनी को व्हाइट करने के लिए रकम उपलब्ध कराई जा रही थी। जांच के दौरान ईडी को इसके इनपुट मिले हैं। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर जांच एजेंसी प्रकरण की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सट् की रकम को फिल्मों में लगाने वालों को चिन्हांकित करने के बाद उक्त सभी से पूछताछ कर बयान ले सकती है।
यह भी पढ़ें

Shankaracharya: राष्ट्रपिता कैसे हुए महात्मा गांधी? शंकराचार्य ने पाकिस्तान का जिक्र कर कह दी ये बड़ी बात…

कई फिल्मों में फाइनेंस

ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत में पेश किए गए अभियोजन परिवाद में बताया गया है कि सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर की संलिप्तता मिली है। वह मुंबई स्थित कुरैशी फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी के साथ ही कुछ अन्य लोगों के संपर्क में रहा है। मिली जानकारी के आधार पर ईडी पूरे प्रकरणों की जांच कर रही है। बता दें कि सौरभ चंद्राकर की शादी में स्टेज शो करने वाले संबंधित फिल्म स्टारों को समंस जारी कर रायपुर स्थित ईडी दतर भी बुलवाया गया था।

Hindi News / Raipur / Mahadev Satta App में बड़ा खुलासा! ब्लैक मनी से बन रही थी फिल्में, जांच में बॉलीवुड के कई कलाकार घेरे में

ट्रेंडिंग वीडियो