ईडी के विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय ने बताया कि फर्म के संचालक द्वारा दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म का संचालन किया जाता है। जानकारी मिली है कि इसी फर्म ने फरवरी 2023 में यूएई में हुए महादेव सट्टा के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड कलाकारों की स्टार नाइट शो का आयोजन किया गया था। उसके जरिए ही प्रोडयूसरों को सट्टा के सिंडीकेट में शामिल लोगों द्वारा फिल्म कंपनी से जुडे़ लोगों को फाइनेंस किया जाता था।
सट्टा से मिलने वाली ब्लैकमनी को व्हाइट करने के लिए रकम उपलब्ध कराई जा रही थी। जांच के दौरान ईडी को इसके इनपुट मिले हैं। विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर जांच एजेंसी प्रकरण की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सट् की रकम को फिल्मों में लगाने वालों को चिन्हांकित करने के बाद उक्त सभी से पूछताछ कर बयान ले सकती है।
कई फिल्मों में फाइनेंस
ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत में पेश किए गए अभियोजन परिवाद में बताया गया है कि सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर की संलिप्तता मिली है। वह मुंबई स्थित कुरैशी
फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी के साथ ही कुछ अन्य लोगों के संपर्क में रहा है। मिली जानकारी के आधार पर ईडी पूरे प्रकरणों की जांच कर रही है। बता दें कि सौरभ चंद्राकर की शादी में स्टेज शो करने वाले संबंधित फिल्म स्टारों को समंस जारी कर रायपुर स्थित ईडी दतर भी बुलवाया गया था।