CG Bus News: इस दौरान चेकपोस्ट. उडनदस्ता और बस स्टैंड में यात्री बसों की जांच की गई। इस दौरान क्षमता से अधिक यात्रियों, सामानों का परिवहन करने और निर्धारित किराए से ज्यादा लिए जाने पर कार्रवाई की गई। साथ ही, जांच के दौरान दोबारा पकडे़ जाने पर बस मालिकों एवं चालक के खिलाफ मोटरयान अधिनियम परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी गई। बता दें कि त्योहारी सीजन के शुरू होते ही अंतरराज्यीय मार्गों पर चलने वाली बसों में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जा रहा था। रेलगाडि़यों के अनियमित परिचालन के चलते यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल किया जा रहा था।
CG Bus News: इनके खिलाफ कार्रवाई
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव में रायपुर आरटीओ द्वारा अभियान चलाकर मुस्कान ट्रैवल्स, रायपुर बस सर्विस, जीतप्रीत बस, पापुलर बस सर्विस, दशमेश ट्रैवल्स टैवर्ल्स, दुबे ट्रैवल्स, परमेश्वर ट्रैवल्स, कांकेर ट्रैवल्स, ग्रैंड बस सर्विस सहित 11 से अधिक बस संचालको के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6400 रुपए का
जुर्माना वसूल किया गया है। वहीं, चेकपोस्ट और उड़नदस्ता टीम द्वारा आदर्श ट्रैवल्स, पुष्पराज, गुरूकृपा, गुप्ता ट्रैवल्स, कल्याणी ट्रैवल्स सहित अन्य बसों की जांच कर 2 लाख 8700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
एजेंटों के लाइसेंस होंगे निरस्त
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव और उसके आसपास औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान टेबल-कुर्सी लगाकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से टिकटों की बुकिंग करने वाले दर्जनभर एजेंटों को नोटिस जारी किया गया है। इसका संतोषजनक जवाब और लाइसेंस नहीं दिखाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। बताया जाता है कि अभियान के दौरान बसों के यात्री विवरण पंजी, शिकायत पंजी एवं लाइसेंस का प्रदर्शन नहीं करने, किराया सूची चस्पा न करने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के साथ ही चालक-परिचालक बिना वर्दी के मिले। इसे देखते हुए उक्त बस के मालिकों को चेतावनी दी गई है।