scriptबुरकापाल नक्सली हमले का वीडियो एक साल बाद आया सामने, अटैक में CRPF के 25 जवान हुए थे शहीद | Burkapal naxal attack video viral, 25 CRPF soldiers martyred in attack | Patrika News
रायपुर

बुरकापाल नक्सली हमले का वीडियो एक साल बाद आया सामने, अटैक में CRPF के 25 जवान हुए थे शहीद

छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमलों में शामिल बुरकापाल नक्सली अटैक का वीडियो एक साल बाद सामने आया है।

रायपुरDec 31, 2018 / 07:25 pm

Ashish Gupta

naxal attack news

naxal attack

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली हमलों में शामिल बुरकापाल नक्सली अटैक का वीडियो एक साल बाद सामने आया है। नक्सलियों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में पुरुष नक्सलियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी दिख रही हैं। इस वीडियो में नक्सली हमले से पहले की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा नक्सलियों को एम्बुश लगाते, हमला करते और हथियार लूटकर ले जाते भी दिखाया गया है।
प्रदेश के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के बुरकापाल में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद हो गए थे। हमले में छह जवान घायल भी हुए थे।
ये जवान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के थे। सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे ये जवान खाना खाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
जिससे लगभग दो दर्जन जवान मारे गए। करीब 20 मिनट तक चले इस खौफनाक हमले के मंजर को खुद नक्सलियों ने अपने कैमरे में कैद किया था।

2011 में 76 जवानों को मारने वाली जगह पर नक्सलियों ने किया था हमला
नक्सलियों ने यह हमला उसी जगह किया था, जहां अगस्त 2011 में नक्सलियों ने ताड़मेटला कांड को अंजाम दिया था। इस हमले में 76 जवानों की मौत हो गई थी। 2017 में एक बार फिर नक्सलियों ने उसी जगह एम्बुश लगाकर जवानों पर हमला किया। हमले में 26 जवान शहीद हो गए।

Hindi News / Raipur / बुरकापाल नक्सली हमले का वीडियो एक साल बाद आया सामने, अटैक में CRPF के 25 जवान हुए थे शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो