scriptElectoral Bonds: कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया, रद्द हो मान्यता | BJP openly misused central investigating agencies says congress | Patrika News
रायपुर

Electoral Bonds: कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया, रद्द हो मान्यता

CG Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में बीजेपी कई बड़े आरोप लगाते हुए हमला बोला। कहा कि बीजेपी ने ही (Electoral Bond case ) सबसे बड़ा घोटाला किया है।

रायपुरMar 19, 2024 / 01:15 pm

चंदू निर्मलकर

deepak_baij.jpg
CG Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में चुनावी चंदे को लेकर घमासान मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले में बीजेपी कई बड़े आरोप लगाते हुए हमला बोला।(Electoral Bond case ) कहा कि बीजेपी ने ही सबसे बड़ा घोटाला किया है। ऐसे में बेनकाब हो चुकी बीजेपी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए। चुनाव आयोग से इसकी मांग की है।
चुनावी चंदा पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूँ। कोर्ट की मदद से चुनावी चंदा की जानकारी सार्वजनिक हो पाई। केंद्र सरकार की मिलीभगत चुनावी चंदा में है। भाजपा की पोल इससे खुल गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uw35u
आगे कहा कि चुनावी चंदा में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। भाजपा की सरकार इस घोटाला में शामिल है। केंद्रीय जाँच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया है। वसूली का टारगेट केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिया गया। चुनावी चंदा का घोटाला अब तक सबसे बड़ा घोटाला है।

Hindi News / Raipur / Electoral Bonds: कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- केंद्रीय जांच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया, रद्द हो मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो