scriptछत्तीसगढ़ के इस BJP नेता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संगठन ने ट्वीट कर दी जानकारी | BJP leader Pawan Sai get infected with corona, admitted in Hospital | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के इस BJP नेता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संगठन ने ट्वीट कर दी जानकारी

– प्रदेश भाजपा (BJP Chhattisgarh) संगठन के महामंत्री पवन साय (Pawan Sai) में कोरोना संक्रमण- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Congress Senior leader Motilal Vora) और उनकी पत्नी भी संक्रमित

रायपुरOct 07, 2020 / 07:22 pm

Ashish Gupta

coronavirus_5_6035386_835x547-m_1.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus Chhattisgarh Update) अब आम जनता के साथ राजनेताओं को भी तेजी से शिकार बना रहा है। बुधवार को प्रदेश भाजपा (BJP Chhattisgarh) संगठन के महामंत्री पवन साय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीजेपी संगठन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बीजेपी ने ट्वीट कर कहा भाजपा के प्रदेश महामंत्री, संगठन श्री पवन साय जी के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर है। ये शीघ्र स्वस्थ हों, ईश्वर से यह प्रार्थना है।
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी है ‘प्रोन पॉजीशन’, जानिए कैसे मिलता है लाभ

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) (91) एवं उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मोतीलाल वोरा को एम्स (AIIMS) नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे अरुण वोरा जो दिल्ली में ही है, उन्होंने बताया कि पिताजी की तबीयत में सुधार है। मालूम हो कि वोरा इस साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे।
https://twitter.com/MotilalVora?ref_src=twsrc%5Etfw
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम भूपेश ने कहा, आदरणीय बाबू जी मोतीलाल वोरा एवं मातृ तुल्य श्रीमती वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला। हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।
छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ

प्रदेश में मंगलवार को 2,888 लोगों में कोरोना वायरस की पहचान हुई, जबकि 3,484 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के इस BJP नेता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संगठन ने ट्वीट कर दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो