कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए संजीवनी है ‘प्रोन पॉजीशन’, जानिए कैसे मिलता है लाभ इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) (91) एवं उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मोतीलाल वोरा को एम्स (AIIMS) नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे अरुण वोरा जो दिल्ली में ही है, उन्होंने बताया कि पिताजी की तबीयत में सुधार है। मालूम हो कि वोरा इस साल अप्रैल तक कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम भूपेश ने कहा, आदरणीय बाबू जी मोतीलाल वोरा एवं मातृ तुल्य श्रीमती वोरा जी के कोरोना पॉजिटिव होने का समाचार मिला। हम सब आप दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। आप योद्धा हैं, आप दोनों जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटें, ऐसी ईश्वर से कामना है।
छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ प्रदेश में मंगलवार को 2,888 लोगों में कोरोना वायरस की पहचान हुई, जबकि 3,484 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे। वहीं बीते 24 घंटे में 14 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया।