scriptमहापौर की कार्यप्रणाली के खिलाफ भाजपा पार्षद ने बोला हल्ला, पोल खोल अभियान के तहत शामिल हुए ये लोग | BJP councilor spoke against the functioning of the mayor Raipur News | Patrika News
रायपुर

महापौर की कार्यप्रणाली के खिलाफ भाजपा पार्षद ने बोला हल्ला, पोल खोल अभियान के तहत शामिल हुए ये लोग

Raipur News: सड़कों की खुदाई, आधा-अधूरा निर्माण से शहर बदहाल है।महापौर एजाज ढेबर की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गड्ढों में पोल खोल के बैनर गाड़े।

रायपुरAug 09, 2023 / 12:02 pm

Khyati Parihar

BJP councilor spoke against the functioning of the mayor

भाजपा पार्षद ने बोला हल्ला

Chhattisgarh News: रायपुर। सड़कों की खुदाई, आधा-अधूरा निर्माण से शहर बदहाल है। भाजपा पार्षद दल ने निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में पोल खोल अभियान के तीसरे दिन दुबे कॉलोनी मोवा, होम प्राइड, कूल होम, दलदल सिवनी पहुंचा। हिचकोले खाती (Raipur News) गाड़ियां के बीच महापौर एजाज ढेबर की कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गड्ढों में पोल खोल के बैनर गाड़े।
यह भी पढ़ें

Ganesh Utsav 2023: राजधानी में चंद्रयान पर विराजेंगे गणपति जी, कोलकाता के 30 कलाकार तैयार कर रहे 100 फीट का पंडाल

बारिश होने के साथ ही सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। गंदा पानी डबरे के रूप में सडकों पर इकट्ठा हो रहा है। कॉलोनी के लोगों के साथ ही आने-जाने वाले (CG Hindi News) लोगों पर हमेशा खतरा मंडरा रहा है। दलदल सिवनी एकता चौक के पास घरों के सामने 4 फीट ऊपर नाला-नालियों और पुलिया का अधूरा निर्माण बंद पड़ा है।
नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पोल खोल अभियान में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, सीमा साहू, सुशीला धीवर, विश्वदिनी पांडेय, भोला साहू, गोपेश्वर साहू, कमलेश्वरी वर्मा, टेशू साहू, रजयन्त ध्रुव, अमर बंसल, रवि ध्रुव, चन्द्रपाल धनगर सहित मंडल और महिला मोर्चा के पदाधिकारी के साथ आम लोग शामिल हुए।

Hindi News / Raipur / महापौर की कार्यप्रणाली के खिलाफ भाजपा पार्षद ने बोला हल्ला, पोल खोल अभियान के तहत शामिल हुए ये लोग

ट्रेंडिंग वीडियो