scriptOnline Fraud: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया झांसा, कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी | Betrayed about huge profits in stock market, cheated businessman | Patrika News
रायपुर

Online Fraud: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया झांसा, कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

Online Fraud: शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया। इसके बाद उन्हें एक वाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में अलग-अलग कंपनियों में पैसा निवेश करने के बारे में मैसेज आने लगे।

रायपुरNov 14, 2024 / 09:21 am

Love Sonkar

Online Fraud

Online Fraud

Online Fraud: शेयर बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने के चक्कर में कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग भी इसका फायदा उठा रहे हैं और फर्जी शेयर ट्रेडिंग से भारी मुनाफा का सब्जबाग दिखाकर लोगों को ऑनलाइन ठग रहे हैं। राजेंद्र नगर इलाके में एक कारोबारी भी साइबर ठगों के झांसे में आ गया और करीब ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: CG Fraud News: ड्रग ऑफिसर बताकर साढे़ 7 लाख की ठगी, किराए पर कार लेकर आया था आरोपी…

पुलिस के मुताबिक लाविस्टा निवासी कारोबारी अभिषेक को करीब दो माह पहले अज्ञात व्यक्ति ने शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया। इसके बाद उन्हें एक वाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में अलग-अलग कंपनियों में पैसा निवेश करने के बारे में मैसेज आने लगे। इसके बाद अभिषेक ने भी उनके बताए तरीके से पैसा लगाना शुरू किया। दो माह के भीतर कारोबारी ने अलग-अलग बैंक खातों में ढाई करोड़ रुपए जमा कराए।
CG news
CG news
इस दौरान अभिषेक को लगातार बताया जाता था कि निवेश से लगातार उन्हें मुनाफा हो रहा है। मुनाफे की राशि वर्चुअल बैंक खाते में शो की जाती थी। निवेश के बाद जब अभिषेक ने पूरी राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे टैक्स के नाम पर राशि मांगने लगे। इससे उन्हें ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
कई बैंक खातों में गई रकम
इस पैटर्न से कई बार साइबर ठगी हो चुकी है। साइबर ठगों ने 20 से अधिक बैंक खातों में पूरे ढाई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। बताया जाता है कि सभी बैंक खाते अलग-अलग शहरों में हैं। एफआईआर के बाद पूरे मामले की जांच के लिए साइबर रेंज थाना भेजा गया है। अब आगे की जांच साइबर रेंज थाना वाले करेंगे।

Hindi News / Raipur / Online Fraud: शेयर बाजार में भारी मुनाफे का दिया झांसा, कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो