scriptकान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल… | be careful now to do over use earphone, raipur news | Patrika News
रायपुर

कान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल…

Raipur Health News : ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल कानों के पर्दे खराब कर रहा है।

रायपुरJun 22, 2023 / 01:28 pm

चंदू निर्मलकर

कान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल...

कान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल…

Raipur Health News : ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल कानों के पर्दे खराब कर रहा है। मसलन कभी अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं तो सन्नाटे में घंटियां बजने की आवाज आती हैं। ये आदत लोगों में चिड़चिड़ापन भी बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

9 साल में देश के ऊपर कर्जभार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? कांग्रेस ने गृहमंत्री शाह से पूछे ये 17 सवाल, मांगा जवाब

आंबेडकर अस्पताल में इस तरह की शिकायत लेकर रोज 3 से 5 लोग पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि 4 साल में ऐसे केस 70 फीसदी तक बढ़ गए हैं। (cg hindi news) आंबेडकर अस्पताल के ईएनटी डिपार्टमेंट में कान, नाक, गले का इलाज कराने 600 से ज्यादा मरीज पहुंचे। इनमें से 100 लोग ऐसे थे जिन्हें ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल करने की वजह से सुनने में समस्या आ रही थी। जांच के दौरान पता चला कि इन्हें सुनने में भी समस्या है। (raipur news today) डॉक्टरों ने बताया कि 2019 तक महीनेभर में ऐसे 20-40 केस आ गए तो बहुत होता था। फिलहाल औसतन 90 मरीज सामने आ रहे हैं। ये भी वो हैं जो अस्पताल तक पहुंचते हैं। वास्तविक आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते हैं।
किस उम्र पर अधिक प्रभावइतने हो रहे प्रभावित
10-2015 फीसदी
20-3030 फीसदी
30-4020 फीसदी
40-5020 फीसदी
50-6015 फीसदी
ऑनलाइन मीटिंग, क्लास, ओटीटी पर मूवी देखने का चलन बड़ा कारण

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोनाकाल में ऑनलाइन मीटिंग, क्लासेज़ का जो चलन शुरू हुआ, वह हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन गया है। (cg news in hindi) इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी और वेब सीरिज देखने का ट्रेंड भी चल पड़ा है। ये वो आदते हैं जिनकी वजह से लोग ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-7 में अर्णव गोयल और शावी जैन चैंपियन

टॉपिक एक्सपर्ट
ईयरफोन हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में एक बन गया है। इसमें कोई पाबंदी नहीं है। कितना इस्तेमाल करना है, ये जरूर तय किया जाना चाहिए। फोन पर लंबी बात करनी हो तो ईयरफोन का इस्तेमाल न करें। इसका वॉल्यूम 60 प्रतिशत तक ही रखें। (raipur news today) ईयरफोन को कानों में भीतर तक एडजस्ट करने की कोशिश न करें। फिल्म देख रहे हैं तो बीच-बीच में ब्रेक लें। हमेशा अच्छी कंपनी का ईयरफोन लें। (cg raipur news) इस्तेमाल करने से पहले हर बार ईयरफोन को अच्छी तरह साफ करें।
-डॉ. राकेश गुप्ता, ईएनटी स्पेशलिस्ट

यह भी पढ़ें

जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ रोड की बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड

ईयरफोन से कान के पर्दे खराब होने के मामले बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं। आंबेडकर अस्पताल में हर महीने बड़ी संख्या में ऐसे मरीज आ रहे हैं। (chhattisgarh news) ऐसा ही रहा तो लॉन्ग टर्म इफेक्ट और भी खतरनाक होंगे।
-डॉ. हंसा बंजारा, एचओडी, ईएनटी आंबेडकर अस्पताल

Hindi News / Raipur / कान खोलकर सुने : इयरफोन का करते है ज्यादा इस्तेमाल, अब हो जाए सावधान, आपका भी हो सकता है ये हाल…

ट्रेंडिंग वीडियो