हमलावर हुई भाजपा
भाजपा नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा, बस्तर से लेकर सरगुजा तक बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उसपर प्रदेश के एक मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान आता है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी जिम्मेदार कुछ भी नही कह रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा, हाथरस मामले पर कांग्रेस घडिय़ाली आंसू बहा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में घट रही घटनाओं पर चुप्पी साधे बैठी है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया खेद
विवाद के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, बलरामपुर की पीड़िता और उनका परिवार सरगुजा क्षेत्र से है, जहां मैं स्वयं सक्रिय रूप से कार्यरत हूं। मैं, कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पीड़िता के दुख में उनके और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। तात्कालिक कार्रवाई की जा चुकी है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस घटना को जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है, उससे कुछ भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे अत्यंत खेद है। सिंहदेव ने कहा, इस बयान का मकसद दो विभिन्न राज्य सरकारों की सजगता और कार्रवाई के अंतर को उजागर करना था।
राजधानी में कोकीन का काला धंधा: इन इलाकों में धड़ल्ले से होती है सप्लाई, हर दिन 7 लाख की खपत
मंत्री को गेट वेल सून बोलने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकाअसंवेदनशील बयान के विरोध में मंत्री शिव डहरिया को गेट वेल सून बोलने जा रहे भाजपा युवा मोर्च के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बील हल्की धक्कामुक्की भी हुई। भाजयुमो ने सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन की घोषणा की है।