scriptबलरामपुर गैंगरेप पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, बोले – हाथरस रेप कांड की तुलना में ये घटना छोटी | Balrampur gangrape: CG Minister controversial statement, BJP protest | Patrika News
रायपुर

बलरामपुर गैंगरेप पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, बोले – हाथरस रेप कांड की तुलना में ये घटना छोटी

– बलरामपुर (Balrampur Gangrape) में 14 साल की नाबालिग हुई सामूहिक दुष्कर्म का शिकार – छत्तीसगढ़ के मंत्री (CG Minister) ने हाथरस रेप कांड (Hathras Rape Case) की तुलना बलरामपुर की घटना से की – छत्तीसगढ़ में इस साल 9 महीने में 1500 बलात्कार – 2019 में 2413 महिलाएं हुईं हैवानों का शिकार

रायपुरOct 05, 2020 / 10:29 am

Ashish Gupta

shiv_dahariya.jpg
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया (CG Minister Shiv Dahariya) ने प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur Gangrape) में हुए 14 साल की नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप की घटना पर अमर्यादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, मंत्री डहरिया ने उत्तरप्रदेश के हाथरस रेप कांड (Hathras Gangrape Case) की तुलना में छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छोटी बताया। लेकिन छत्तीसगढ़ में साल दर साल हो रहे बलात्कार के आंकड़े कुछ और कहानी कह रहे हैं। जनवरी 2020 से सितम्बर तक छत्तीसगढ़ के 27 जिलों से ही 1500 से अधिक बलात्कार के मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर नाबालिग हैं।
राष्ट्रीय अपराध रेकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों की माने तो 2019 में बलात्कार की 2 हजार 413 मामले सामने आए थे। उनमें से 1 हजार 377 माने 57 फीसद पीड़ित नाबालिग थीं। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर की जिस घटना को छोटी बताने की कोशिश की गई है, उसमें भी पीड़िता की उम्र महज 14 साल है। शिकायत में बच्ची के पिता ने तीन लोगों का नाम लिखाया है। उनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस का दावा है, बलात्कार में एक ही लड़का शामिल था। दूसरे ने उसकी मदद की थी।
Corona Update: सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों वाले राज्य में 9वें स्थान पर छत्तीसगढ़

हमलावर हुई भाजपा
भाजपा नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने कहा, बस्तर से लेकर सरगुजा तक बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उसपर प्रदेश के एक मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान आता है। बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी जिम्मेदार कुछ भी नही कह रहा है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने कहा, हाथरस मामले पर कांग्रेस घडिय़ाली आंसू बहा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में घट रही घटनाओं पर चुप्पी साधे बैठी है।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताया खेद
विवाद के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, बलरामपुर की पीड़िता और उनका परिवार सरगुजा क्षेत्र से है, जहां मैं स्वयं सक्रिय रूप से कार्यरत हूं। मैं, कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पीड़िता के दुख में उनके और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। तात्कालिक कार्रवाई की जा चुकी है और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस घटना को जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है, उससे कुछ भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे अत्यंत खेद है। सिंहदेव ने कहा, इस बयान का मकसद दो विभिन्न राज्य सरकारों की सजगता और कार्रवाई के अंतर को उजागर करना था।

राजधानी में कोकीन का काला धंधा: इन इलाकों में धड़ल्ले से होती है सप्लाई, हर दिन 7 लाख की खपत

मंत्री को गेट वेल सून बोलने जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
असंवेदनशील बयान के विरोध में मंत्री शिव डहरिया को गेट वेल सून बोलने जा रहे भाजपा युवा मोर्च के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बील हल्की धक्कामुक्की भी हुई। भाजयुमो ने सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन की घोषणा की है।

Hindi News / Raipur / बलरामपुर गैंगरेप पर छत्तीसगढ़ के मंत्री का विवादित बयान, बोले – हाथरस रेप कांड की तुलना में ये घटना छोटी

ट्रेंडिंग वीडियो