scriptCG Raipur: शहर में 300 मिठाई दुकानें, सैंपलिंग सिर्फ 30 की, 6 फेल | 300 sweet shops in the city, sampling of only 30, 6 failed | Patrika News
रायपुर

CG Raipur: शहर में 300 मिठाई दुकानें, सैंपलिंग सिर्फ 30 की, 6 फेल

CG News: इस साल दिवाली में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाईयों के सिर्फ 30 सैंपल लिए हैं।

रायपुरNov 11, 2023 / 09:03 am

योगेश मिश्रा

CG Raipur: शहर में 300 मिठाई दुकानें, सैंपलिंग सिर्फ 30 की, 6 फेल

CG Raipur: शहर में 300 मिठाई दुकानें, सैंपलिंग सिर्फ 30 की, 6 फेल

रायपुर। CG News: इस साल दिवाली में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाईयों के सिर्फ 30 सैंपल लिए हैं। जबकि शहर में दो-तीन सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक 15 सैंपल मोबाइल लैब से लिए गए हैं। 6 सैंपल फेल हुए तो उन्हें 50 किलो मिठाइयां को नष्टीकरण करवाया गया शेष जांच लैब भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Raipur: बृजमोहन के सामने किसी और को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान- Bhupesh Baghel


सैंपलिंग में कमी हाेने का कारण जांच अधिकारियों का चुनाव ड्युटी में शामिल होना बताया जा रहा है। एफएएसएसआई के निर्देशानुसार सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को एक दिन में कम से कम तीन सैंपल लेना जरूरी है। बता दें कि त्योहारी सीजन में खपत बढ़ने पर एक सप्ताह से मिठाईयां बनाकर स्टॉक करने का काम शुरू हो जाता है। इससे कई बार खराब मिठाईयां लोगों को परोस दी जाती है। मिष्ठान भण्डार संचालक को काउंटर में रखी मिठाइयों के ट्रे पर उसकी एक्सपायरी डेट लिखना है। तीन साल से लागू इस नियम का उल्लंघन जिले की अधिकांश मिठाई दुकानों में हो रहा है, लेकिन अभी तक एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें

CG News: माइनिंग और पटाखा कारोबारी के ठिकानों पर 5 करोड़ की गड़बड़ी पकड़ाई


यह है आदेश
फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की ओर से 1 अक्टूबर 2020 से नए प्रावधान लागू किए गए थे। इसके मुताबिक मिष्ठान भण्डार संचालक को काउंटर के भीतर मिठाई रखने से पहले प्रत्येक मिठाई की ट्रे पर एक्सपायरी डेट लिखना है। इससे ग्राहक को देखते ही पता चल जाए कि उक्त ट्रे में रखी मिठाई को वह कब तक खा सकता है, लेकिन इस प्रावधान का जिले में खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: वोटरों को बांटने रखे प्रिंटेड झोले व साडिय़ां जब्त, भाजपा प्रत्याशी को नोटिस जारी




दिवाली में 100 करोड़ का कारोबार, सैंपलिंग नहीं
जिले में 96 से ज्यादा मिठाई दुकानें रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा 17 नमकीन कारखाने का पंजीयन खाद्य एवं औषधि प्रशासन में हुआ है। दिवाली में रजिस्टर्ड दुकानों के अलावा 100 से ज्यादा अस्थाई दुकानें भी लग जाती है। महज दो दिन में ही 100 करोड़ कारोबार हो जाता है। इसके बाद भी विभाग सैंपलिंग में कोताही बरत रहा है।
यह भी पढ़ें

दीवाली से 2 दिन पहले बड़ी अनहोनी: रात में सौतेली मां के साथ निकली 8 वर्षीय मासूम की कुएं में मिली लाश


मिठाई के यह बने नियम
– बंगाली मिठाई उत्पाद से 36 घंटे से तीन दिन।
– मावे की मिठाईयां 48 घंटे से चार दिन तक।
– बेसन से बनी मिठाइयां सात से आठ दिन तक ही बेचने योग्य होंगी।
यह भी पढ़ें

CG News: छात्रों ने दी पॉकेट मनी, किसी ने सैलरी तो किसी ने किया अंशदान


खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, रमेश शर्मा, कंट्रोलर ने कहा –
उपभोक्ताओं की सेहत को देखते हुए भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने मानक तय किए हैं। जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Hindi News / Raipur / CG Raipur: शहर में 300 मिठाई दुकानें, सैंपलिंग सिर्फ 30 की, 6 फेल

ट्रेंडिंग वीडियो