scriptCG News: नशीली दवाएं बेचने वाले की खैर नहीं, मेडिकल दुकानों पर होगी एफआईआर दर्ज | Those selling drugs are in trouble, FIR will be filed against medical | Patrika News
रायपुर

CG News: नशीली दवाएं बेचने वाले की खैर नहीं, मेडिकल दुकानों पर होगी एफआईआर दर्ज

CG News: नशीली दवाओं के विक्रय एवं सेवन पर वैधानिक कार्यवाही करने और नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली।

रायपुरNov 27, 2024 / 01:46 pm

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: प्रदेश में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण किया जाएगा। नशीली दवाइयां बेचने वाले मेडिकल दुकानों और लोगों पर एफआईआर कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रालय महानदी भवन में प्रदेश में नशीली दवाओं के विक्रय एवं सेवन पर वैधानिक कार्यवाही करने और नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: CG News: चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, अब गरीबों को मिलेगी सस्ती दवाएं…

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा, नशीली दवाओं के नियंत्रण के लिए मेडिकल दुकानों का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे मेडिकल शॉप जो वैधानिक नशीली दवाओं के कारोबार में संलग्न हैं उन पर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही करें। ऐसे दुकानदारों पर एफआईआर करें तथा गिरतारी की भी कार्यवाही करें।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नियंत्रक खाद्य एवं औषधि को पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम बनाकर दवाई दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुय सचिव मनोज कुमार पिंगुवा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारीक, आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रियंका शुक्ला, विशेष सचिव वित्त एवं सामान्य प्रशासन तथा नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन चंदन कुमार सहित पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / CG News: नशीली दवाएं बेचने वाले की खैर नहीं, मेडिकल दुकानों पर होगी एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो