यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इनको मिलेगी छूट
मगर, सबसे बड़ी चिंता है मौत के ग्राफ का लगातार ऊपर चढ़ना। रविवार को 170 लोगों ने इस बीमारी से जान गवाईं, जिनमें 112 मौतों की वजह सिर्फ और सिर्फ कोरोना रही। यह मौतों की अब तक का सबसे बड़ी संख्या है। इन मरीजों को दूसरी कोई बीमारी नहीं थी। ये संक्रमित हुए और मौत हो गई। मरने वालों में 67 मरीज रायपुर के रहने वाले थे।
इन जिलों में लॉकडाउन
1. दुर्ग- 6 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 2. रायपुर- 9 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 3. राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 4. बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
5. बालोद- 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 6. बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 7. कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 8. धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
9. जशपुर- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 10. कोरबा- 12 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ाया 11. सूरजपुर- 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 12. सरगुजा- 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
13. जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल 14. गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल- 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया 15. बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल 16. रायगढ़- 14 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बढ़ाया
17. महासमुंद- 14 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया 18. मुंगेली- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक 19. बलरामपुर- 14 अप्रैल से 25 अप्रैल 20. पेंड्रा- 14 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ाया
21 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 22. बीजापुर- 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 23. दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 24. नारायणपुर- 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक
25.कांकेर -19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कवर्धा- 15 दिन का अंशिक लॉकडाउन