scriptपार्षद के किराएदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत | Young man raped neighbor woman after seeing her alone in the house | Patrika News
रायगढ़

पार्षद के किराएदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(क), 456 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

रायगढ़Jan 12, 2020 / 07:24 pm

CG Desk

rapes.jpg

पार्षद के किराएदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

रायगढ़ . छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में प्रदेश के रायगढ़ जिले से आए एक रेप की घटना ने सबका दिल दहला दिया है। जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकेली महिला के घर घुसकर छेडख़ानी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(क), 456 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

हिमालय की बर्फीली ठंडी हवाओं से तापमान में आएगी गिरावट, अगले 48 घंटे इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता 10 जनवरी की शाम करीब सात बजे अपने घर में अकेली थी। उसी समय उसी के मोहल्ले में पार्षद के घर में किराए पर रहने वाला लालू सिदार महिला के घर अंदर घुस आया और अश्लील बातें करते महिला को पकड़ कर जमीन पर गिरा गया। महिला द्वारा शोर मचाने पर पकड़ा जाने के डर से आरोपी भाग गया।
पुलिस का कहना है महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

Click & Read More Chhattisgarh News .

NTPC को सप्लाई कोयले की हेराफेरी करने वाले कोल डिपो का संचालक गिरफ्तार

Hindi News / Raigarh / पार्षद के किराएदार की पड़ोसी महिला पर थी बुरी नज़र, अकेला देख घर में घुसकर किया घिनौनी हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो