scriptCG News: हाथी खा गया 11 बोरी धान, जमकर मचाया उत्पात | Elephant ate 11 sacks of paddy, created havoc | Patrika News
रायगढ़

CG News: हाथी खा गया 11 बोरी धान, जमकर मचाया उत्पात

CG News: हाथी जब जंगल की ओर गया तो इसके कुछ देर बाद जंगल में विचरण कर रहे 18 हाथियों का दल बंगुरसिया गांव पहुंचा। इस बीच हाथियों के दल ने बंगुरसिया गांव में जमकर उत्पात मचाया।

रायगढ़Jan 15, 2025 / 09:18 am

Love Sonkar

CG News

CG News

CG News: जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर रायगढ़ रेंज के बंगुरसिया गांव स्थित धान खरीदी केंद्र में बीते सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक हाथी पहुंचा। यह हाथी एक-एक कर खरीदी केंद्र से करीब 11 बोरी उठा कर जंगल ले गया और धान को चट कर गया। इस बीच हाथी को खदेडऩे के लिए आसपास के ग्रामीण प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। धान खाने के काफी देर बाद हाथी जंगल की ओर गया।
यह भी पढ़ें: Elephant killed villager: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, शव के किए कई टुकड़े, गुस्साए लोगों ने रेंजर से बोरे में उठवाया

वह हाथी जब जंगल की ओर गया तो इसके कुछ देर बाद जंगल में विचरण कर रहे 18 हाथियों का दल बंगुरसिया गांव पहुंचा। इस बीच हाथियों के दल ने बंगुरसिया गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के दल ने मकान का दरवाजा तोड़ दिया। वहीं कुछ किसानों की फल एवं सब्जी की बाड़ी को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा, ताकि नुकसान की क्षतिपूर्ति ग्रामीणों को दी जा सके।

Hindi News / Raigarh / CG News: हाथी खा गया 11 बोरी धान, जमकर मचाया उत्पात

ट्रेंडिंग वीडियो