scriptCG Crime News: 2 दोस्तों को 3 युवकों ने लोहे के पंजे से किया हमला, हत्या की कोशिश | CG Crime News: 2 friends also attacked with iron claws | Patrika News
रायगढ़

CG Crime News: 2 दोस्तों को 3 युवकों ने लोहे के पंजे से किया हमला, हत्या की कोशिश

CG Crime News: रायगढ़ जिले में मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें 2 दोस्तों को 3 युवकों ने मिलकर लात घूसो के साथ ही हाथ में लोहे का पंजा पहन कर जमकर पीटा है।

रायगढ़Jan 14, 2025 / 05:00 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें 2 दोस्तों को 3 युवकों ने मिलकर लात घूसो के साथ ही हाथ में लोहे का पंजा पहन कर जमकर पीटा है। इससे दोनों घायल हो गए। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तडोला का रहने वाला कमलेश नंदे 24 साल गांव के गोपाल सिदार की बहन से शादी किया था।
यह भी पढ़ें
 

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

CG Crime News: हत्या की कोशिश

इसी बात को लेकर गोपाल सिदार पुरानी रंजिश रखा हुआ था। बीती रात कमलेश अपने दोस्त हेससागर साव के साथ कबड्डी देखने तडोला खाल्हे पारा मोटर सायकिल से गया था। रात में तकरीबन साढ़े 9 बजे दोनों वापस आ रहे थे। तभी गोपाल सिदार, राजेश भास्कर, दारा सिदार व उनके साथी उन्हें देखकर पुरानी रंजिश को लेकर उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद गोपाल सिदार ने डंडा व हाथ में लोहे का पंच पहनकर कमलेश व उसके दोस्त हेमसागर साव के सिर पर मार दिया।
साथ ही राजेश व दारा ने भी डंडा व लात घूसों उनकी पीटाई कर दी। जिससे उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट पहुंची। इस दौरान आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। घटना के बाद घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं कमलेश ने मामले की सूचना थाना में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Raigarh / CG Crime News: 2 दोस्तों को 3 युवकों ने लोहे के पंजे से किया हमला, हत्या की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो