scriptCG News: हादसा या हत्या! ऊंचाई से गिरकर डीजे संचालक की मौत, जांच शुरू | CG News: Accident or murder! DJ operator dies after | Patrika News
रायगढ़

CG News: हादसा या हत्या! ऊंचाई से गिरकर डीजे संचालक की मौत, जांच शुरू

CG News: रायगढ़ जिले में विगत पांच दिन पहले एक यवक ऊंचाई पर चढ़कर डीजे लगा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर गिर गया।

रायगढ़Jan 12, 2025 / 12:53 pm

Shradha Jaiswal

death
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विगत पांच दिन पहले एक यवक ऊंचाई पर चढ़कर डीजे लगा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे गंभीर चोट लगने से अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG News: गुजरात से पकड़ा गया दुष्कर्म का फरार आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG News: पुलिस जाँच में जुटी

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के राजाराम गली निवासी गुलशन साहू पिता राजेंद्र साहू (33 वर्ष) डीजे का काम करता था। विगत 6 जनवरी को उसने खरसिया के महका राइसमिल के छत पर चढ़कर साउंड सिस्टम को बांध रहा था। इस समय अचानक अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उसे पहले खरसिया अस्पताल लेकर कर गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों प्रारंभिक जांच के बाद ही उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।
ऐसे में उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब खरसिया पुलिस द्वारा मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Raigarh / CG News: हादसा या हत्या! ऊंचाई से गिरकर डीजे संचालक की मौत, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो