CG News: पुलिस जाँच में जुटी
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के राजाराम गली निवासी गुलशन साहू पिता राजेंद्र साहू (33 वर्ष) डीजे का काम करता था। विगत 6 जनवरी को उसने खरसिया के महका राइसमिल के छत पर चढ़कर साउंड सिस्टम को बांध रहा था। इस समय अचानक अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया। इससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उसे पहले खरसिया अस्पताल लेकर कर गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए
डाक्टरों प्रारंभिक जांच के बाद ही उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।
ऐसे में उसे जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। शुक्रवार की शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार को
अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब खरसिया पुलिस द्वारा मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।