ट्रेन में कर रहा था पानी गरम
इस दौरान पेंट्रीकार के कर्मचारी एमरसन
इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह राड पेंट्रीकार मैनेजर का है। आरपीएफ जवानों ने बताया कि एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड चालू करने पर बहुत ज्यादा बिजली खपत होती है। इससे शार्ट-सर्किट का खतरा रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए टास्क टीम ने आरोपी रुद्र प्रताप सिंह राजावत पिता गोरेलाल राजावात (29 वर्ष) ग्राम भजाई, थाना उमरी, जिला भिंड मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर रायगढ़ पोस्ट को सौंपा दिया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एमरसन इलेक्ट्रिक रॉड पेंट्रीकार में उपयोग के लिए रखा था। जिसे आरपीएफ द्वरा रॉड को जब्त करते हुए धारा 153 रेल अधिनियम के तहत मामल दर्ज कर उसे गुरुवार को बिलासपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है।