एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घर में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को जिंदा जलाया, फिर पति ने लगाई फांसी
Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शुक्रवार को हत्या-आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की घर में आग लगने से मौत हो गई जबकि महिला के पति का शव फंदे से लटका मिला।
Raigarh Crime News: रायगढ़ घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कमतरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से गांव में मातम पसर गया है। झोपड़ीनुमा कमरे में मां और उसकी डेढ़ वषीय बेटी की लाश जली अवस्था में मिली तो पिता की लाश घर से करीब एक सौ मीटर दूर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमतरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह फांसी के फंदे पर सुरेश गुप्ता (26) की लाश एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखी। जल्द ही यह खबर गांव में फैल गई और लोग मृतक सुरेश गुप्ता के घर पहुंचे तो वहां नजारा देख कर दंग रह गए। सुरेश का झोपड़ीनुमा घर जला हुआ था। वहीं उस आग की चपेट में आने से उसकी पत्नी चांदनी (20) उसकी डेढ़ साल की बेटी अकांक्षा की जल कर मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि पति-पत्नी के बीच खाना पकाने की बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद में पति सुरेश ने घर में पेट्रोल छिड़क का आग लगा दी। इसकी चपेट में आने से उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। वहीं इसके बाद वह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम
एक साथ हुई तीन मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक के घर में जली अवस्था में मां बेटी का शव बरामद किया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पारिवारिक विवाद में मृतक ने घर में आग लगा दी। इससे उसकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – आकाश मरकाम, एएसपी
Hindi News / Raigarh / एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, घर में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को जिंदा जलाया, फिर पति ने लगाई फांसी