scriptCG Suicide News: पति की प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने जहर सेवन कर दी जान, चल रही जांच | CG Suicide News: Fed up with husband's torture, newly married woman commits | Patrika News
रायगढ़

CG Suicide News: पति की प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने जहर सेवन कर दी जान, चल रही जांच

CG Suicide News: रायगढ़ जिले में पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने कीटनाशक का सेवन लिया। इससे उसकी मौत हो गई।

रायगढ़Jan 12, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

CG Suicide News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पति के द्वारा चरित्र शंका से परेशान होकर पत्नी ने कीटनाशक का सेवन लिया। इससे उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी दयाराम यादव ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मझली लड़की बबली यादव का फरवरी 2024 में रामकुमार यादव निवासी जगाल महुआ से प्रेम विवाह हुआ था।
यह भी पढ़ें

CG Suicide News: नाबालिग युवक-युवती की फंदे पर लटकी मिली लाश, आखिर क्या था इसके पीछे का कारण?

CG Suicide News: चल रही जांच

शादी के करीब 5-6 माह तक बेटी दामाद दोनों ठीक रहे। इसके बाद दामाद रामकुमार यादव द्वारा उसकी बेटी बबली यादव के चरित्र पर शंका करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। इससे परेशान होकर बबली कई बार भाग कर अपने मायके भी आ जाती थी और आपबीती बताती थी। बीते अगस्त में भी बबली मायके पहुंच गई, जिससे गांव के सरपंच, उपसरपंच ने बबली को समझाकर फिर से उसके ससुराल भेजे। इसके बावजूद राजकुमार उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करता था।
वहीं उसके द्वारा लाए गए दहेज के सामान को भी रामकुमार ने आग के हवाल कर दिया था। इस घटना से परेशान होकर बबली ने विगत 8 दिसंबर की सुबह खुदकुशी की नियत से कीटनाशक का सेवन कर ली। ऐसे में परिजनों द्वारा बबली को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया तो रामकुमार अपनी पत्नी को उपचार नहीं कराया और घर में ही रखा रहा।
ऐसे में बबली के परिजन 10 दिसंबर को उसके ससुराल ग्राम जगालमहुआ पहुंचे तो बबली की तबीयत काफी नाजुक हो गई थी, जिसे उपचार के लिए कापू सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन ग्राम बंधनुपर के पास पहुंचे थे कि सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में परिजनों ने उसके शव को गांव लेकर पहुंचे और उसका कफन-दफन कर दिया।

Hindi News / Raigarh / CG Suicide News: पति की प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता ने जहर सेवन कर दी जान, चल रही जांच

ट्रेंडिंग वीडियो